टैबलेट बनेगा तकनीकी विकास में मिल का पत्थर

गाजीपुर। उ.प्र. सरकार की युवा सशक्तिकरण योजनान्तर्गत प्रदेश के युवाओं को तकनीकी  रूप से सशक्त बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे महत्वाकांक्षी योजना अंतर्गत शुक्रवार को बाबा गजाधर दास महिला पीजी कॉलेज एवं नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं को


टैबलेट वितरित किया गया।

      टैबलेट वितरण समारोह के मुख्य अतिथि बिरनो ब्लाक प्रमुख राजन सिंह ने टैबलेट वितरित किया। टैबलेट पाकर छात्राओं के चेहरे खुशी से दमक उठे और उन्होंने इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया‌। इस अवसर पर प्रबंधक डा. पीयूष यादव, प्राचार्या डा. सरोज, मन्नूलाल यादव, मो. सहरुद्दीन, मुबारिक, शबनम यादव, पीयूष कुशवाहा, डा. सौरभ राजभर, रमई यादव, प्रधान सभाजीत यादव आदि ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप को प्रदेश सरकार द्वारा यह टैबलेट दिया गया है कि इसके द्वारा आप अपने तकनीकी क्षमता के साथ अपना स्कील निखार कर देश के विकास में अपना योगदान दे सकें। कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ सहित काफी संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं।

Views: 72

Advertisements

Leave a Reply