काली पट्टी बांध कर महाविद्यालय शिक्षक संघ ने जताया विरोध
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश महाविद्यालय शिक्षक संघ (फुपुक्टा) के आह्वान पर केन्द्र सरकार के पेंशन पर घोषित नीति यूपीएस के विरोध में, शिक्षक दिवस के अवसर पर , बांह पर काली पट्टी बांध कर रोष जताया। अध्यक्ष प्रो. चन्द्र भान सिंह एवं महामंत्री डॉ. वासुदेवन मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में सभी प्राध्यापकों ने बाह में काली पट्टी बांधकर अपने दायित्वों का निर्वहन किया। महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों का आज प्रतीकात्मक विरोध पूर्णतया सफल रहा। साथ ही सभी ने सरकार से मांग किया कि शिक्षक हित, समाज हित एवं देशहित में यूपीएस के स्थान पर ओपीएस नीति लागू करे।
Views: 120
Advertisements