टैबलेट पाकर खिले लाभार्थियों के चेहरे
गाजीपुर। उ.प्र. सरकार, युवा सशक्तिकरण योजनान्तर्गत प्रदेश के युवाओं के तकनीकी विकास हेतु संकल्पित है। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी जी की महत्वकांक्षी योजना के अंतर्गत माँ काली आदर्श आई.टी.आई शिशुआपार, सादात के सभागार में टैबलेट वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। नोडल अधिकारी प्रद्युम्न कुमार राय तथा शासन के नामित अधिकारी रमेश राम लेखपाल द्वारा टैबलेट वितरित कर लाभार्थियों को उनके उपयोग पर विस्तार से जानकारी दी गई।
प्रबंधक प्रद्युम्न राय ने छात्रों को बताया की यह टैबलेट आप लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा इसलिए दिया जा रहा है ताकि इसके द्वारा आप अपना स्कील निखार के देश के विकास में योगदान दें एवं इससे सकारात्मक उपयोग करें। अन्य वक्ताओं ने आज के तकनीकी युग में लाभार्थी छात्र छात्राओं को टेबलेट की तकनीकी से अवगत कराया और उनके सदुपयोग एवं दुरूपयोग को बताया। कहा कि युवा सशक्तिकरण योजना सरकार की ऐसी महत्वाकांक्षी योजना है जिससे युवा सशक्त और प्रदेश स्मार्ट बनेगा। कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्य डिम्पल गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोगों की गरिमामयी उपस्थिति में 43 छात्रों को टैबलेट का वितरण किया गया।
Views: 183