लोकसभा चुनाव 2024 : भाजपा ने पारसनाथ राय को बनाया प्रत्याशी

गाजीपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने अपने प्रत्याशियों की दसवीं सूची जारी की इसमें भाजपा ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर संसदीय क्षेत्र से पारस राय को अपना उम्मीदवार बनाया है। सौम्य और सरल भाव के पारस नाथ राय पुराने अनुभवी नेता हैं और पुराने समय से आर एस एस से जुड़े हैं। वे वर्ष 1986 में संघ के जिला कार्यवाह रहे और फिर संघ के विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं। वर्तमान समय में जौनपुर के सह विभाग सम्पर्क प्रमुख हैं और सहकारिता के क्षेत्र में कार्य करते हुए  क्रय- विक्रय सहकारी समिति जंगीपर के अध्यक्ष हैं।‌

          उनके नाम की घोषणा होते ही एक तरफ जहां प्रत्याशी की अटकलों का दौर खत्म हो गया वहीं जिले की राजनीतिक हलचलें तेज हो गई। राजनीतिक विश्लेषक अपने-अपने ढंग से चुनाव का विश्लेषण करने में लग गए हैं।

         भाजपा प्रत्याशी पारस राय जखनियां तहसील की मनिहारी ब्लॉक के सिखड़ी गांव के मूल निवासी हैं। वे पिता उमाकांत राय तथा माता मानकी राय की इकलौती संतान हैं। दो जनवरी 1955 को जन्मे पारसनाथ राय की प्रारम्भिक शिक्षा कक्षा आठ तक गांव के विद्यालय में ही हुई। उसके बाद उन्होंने इण्टर कालेज भुड़कुड़ा से इण्टर तक की शिक्षा ली। बाद की शिक्षा हेतु बीएचयू में प्रवेश लिया और वहां से संस्कृत संस्कृत में परास्नातक की शिक्षा ली।

     शिक्षा के दौरान वे पंडित मदन मोहन मालवीय के विचारों से अत्यन्त प्रभावित रहे और उन पर गहरी छाप पड़ी। यही कारण था कि गांव वापस आकर और ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की कमी को देखते हुए उन्होंने गांव में ही विद्यालय स्थापित करने का निर्णय लिया। यह उनके प्रयासों का ही फल रहा कि सिखड़ी में पंडित मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज का शुभारंभ हुआ। इस विद्यालय में मालवी जी की छवि आज की दृष्टिगोचर होती है। लम्बे समय तक पारसनाथ राय इस विद्यालय के प्रधानाचार्य रहे। 

बाद में उच्च शिक्षा की आवश्यकता को समझते हुए उन्होंने शबरी महाविद्यालय की नीव रखी जो अब शबरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिखड़ी के रूप में आज अपनी छटा बिखेर रहा है‌। इसके साथ ही उन्होंने विद्या पब्लिक स्कूल सिखड़ी आरम्भ कराया जो सीबीएसई बोर्ड से संचालित हो रहा है। पारसनाथ राय शबरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिखड़ी तथा  विद्या पब्लिक स्कूल सिखड़ी के प्रबन्धक हैं।

          विश्वविद्यालयीय शिक्षा के दौरान ही

पारसनाथ राय का सम्‍बंध जिले के मुहम्मदाबाद क्षेत्र के मोहनपुरा निवासी मनोज सिन्‍हा से हुआ। बाद में  यह सम्बन्ध प्रगाढ़ होता गया। मनोज सिन्हा के पूर्व के सभी चुनाव में पारसनाथ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। यही कारण रहा कि सांसद, पूर्व रेल राज्य मंत्री और वर्तमान में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल रहते हुए भी मनोज सिन्हा कभी पारसनाथ राय और सिखड़ी को नहीं भूले। विद्यालय के समारोहों में उनकी उपस्थिति होती रही है। 

       भाजपा ने पारसनाथ राय के अनुभव, संस्कार और साफ स्वच्छ छवि को देखते हुए उन्हें गाजीपुर लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाकर साफ सुथरी  राजनीति का संकेत दिया है। इस चुनाव में उनका मुकाबला बाहुबली मुख्तार अंसारी के भाई और निवर्तमान सांसद अफजाल अंसारी से होना तय है। अफजाल अंसारी बसपा के टिकट पर सांसद बने थे परन्तु पाला बदलकर उन्होंने इस बार सपा का दामन थाम लिया और सपा ने अफजाल अंसारी को अपना उम्मीदवार बनाया है।

Views: 529

Leave a Reply