अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड़ 

अवैध असलहों के जखीरे सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार

एक दर्जन अवैध तमंचा सहित भारी मात्रा में अर्द्ध निर्मित तमंचा व कारतूस बरामद

गाजीपुर। स्वाट/सर्विलांस व खानपुर थाना पुलिस टीम ने अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए एक दर्जन अवैध तमंचा सहित भारी मात्रा में अर्द्ध निर्मित तमंचा व कारतूस तथा तमंचा बनाने के उपकरण के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

      अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत खानपुर थाना टीम व स्वाट/सर्विलांस टीम द्वारा क्षेत्र के भुजेहुआ जियापुर पुलिया पर बुधवार तीन अप्रैल को चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान अभियुक्त रामधारी राजभर पुत्र बनारसी राजभर निवासी बसही थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़ को पांच अवैध तमंचा मय तीन जिन्दा कारतूस .315 बोर और बिना नम्बर प्लेट की अपाचे मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया।

        गिरफ्तारी के पश्चात अभियुक्त रामधारी से पूछताछ व उसकी निशानदेही पर ग्राम मिश्रौली उर्फ चिलबिली थाना कासिमाबाद से एक अन्य अभियुक्त सरवन विश्वकर्मा पुत्र स्व. कैलाश विश्वकर्मा निवासी मिश्रौली उर्फ चिलबिली थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर को उसके घर से पांच अवैध तमंचा व दो जिन्दा कारतूस .315 बोर व दो अवैध तमंचा व दो जिन्दा कारतूस 12 बोर तथा आधा दर्जन अर्द्ध निर्मित अवैध तमंचे का ढाँचा व भारी मात्रा में असलहा बनाने की सामाग्री व उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया। 

       पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग मिलकर अवैध असलहा बनाने व आस-पास के जिलों में बेचने का काम करते हैं। सरवन विश्वकर्मा द्वारा अपने घर में अवैध रुप से तमंचा बनाने तथा रामधारी राजभर का काम बने हुए तमंचो को बेचना है। इस काम से मिले पैसों को दोनों आपस में आधा-आधा बाँट लेते हैं। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग पूर्व में भी पकड़कर व जेल जा चुके हैं।

       गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

         गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष खानपुर मय टीम, प्रभारी स्वाट/सर्विलांस मय टीम तथा प्रभारी निरीक्षक कासिमबाद मय टीम जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

Views: 297

Leave a Reply