समाज सेवा एवं व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास कराता है रासेयो 

 गाज़ीपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ रविवार को समता पीजी कॉलेज सादात में हुआ।

      मुख्य अतिथि के रूप में कालेज के प्रबंधक इंजीनियर सभाजीत सिंह यादव ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व एवं उसकी कार्यशैली के बारे में बताते हुए अनुसाशन में रहकर कर्तव्य निष्ठा से कार्य करने की सलाह दिया। विशिष्ट अतिथि प्रो. विंध्याचल सिंह यादव ने कहा कि जीवन पथ पर आने वाली बाधाओं को दरकिनार करते हुए अपनी मंजिल पर ध्यान दें, सफलता अवश्य मिलेगी। कहा कि रासेयो के माध्यम से स्वयं को बदलने की जरूरत है। कार्यक्रम अधिकारी अवनीश कुमार राय एवं राकेश कुमार मिश्रा ने राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना एवं उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य शिक्षा के द्वारा सामुदायिक सेवा एवं इसके द्वारा छात्रों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करना है। उन्होंने स्वयं सेवकों से देश के अच्छे नागरिक के रूप में समाज की सेवा करने का आह्वान किया। स्वयं सेवियों एवं सेवकों को पूर्ण निष्ठा के साथ समाज एवं देश हित में अपना योगदान देने पर जोर दिया। इस मौके पर शिविरार्थी रोली, अंजली, जरीन खातून, श्रुति श्रीवास्तव, आंचल, अर्चना, सुमन, सूरज, विशाल, अनिल, रोहित आदि मौजूद रहे।

Visits: 193

Leave a Reply