अधेड़ का शव मिलने से फैली सनसनी
गाज़ीपुर। थाना कोतवाली सदर क्षेत्र के ग्राम सकरताली में गाँव के बाहर एक अधेड़ व्यक्ति का लहुलुहान शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। ग्राम चौकीदार द्वारा पुलिस को सूचित किया गया कि गाँव के बाहर एक मृत आदमी पड़ा है, जिसके सिर से काफी खून निकला है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँचकर कार्रवाई में जूट गयी। मृतक की पहचान जितेंद्र राम पुत्र कतवारू राम उम्र करीब 45 वर्ष निवासी रजागंज थाना कोतवाली गाजीपुर के रूप में की गयी। सम्भावना है कि उसके सिर में किसी व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या की है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने मौका मुआयना कर घटना के बारे में जानकारी ली और मातहतों को शीघ्र कार्रवाई के आवश्यक निर्देश दिए।
Views: 114
Advertisements