फुटबॉल – असम ने नेपाल को पछाड़ा

धनबाद और चक्रधरपुर रेलवे के बीच होगा पहला सेमी फाइनल

गाज़ीपुर। टाऊन क्लब मुहम्मदाबाद के तत्वाधान में अष्ट शहीद इंटर कॉलेज मुहम्मदाबाद के प्रांगण में चल रहे भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई मेमोरियल ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट के आठवें दिन का मैच मालवीय एस सी काठमांडू नेपाल और नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड गुवाहाटी असम की टीम के बीच खेला गया।              

       असम की टीम ने पहले हॉफ में एक गोल की बढ़त बनाते हुए दूसरे हॉफ में एक और गोल करके काठमांडू के समक्ष जीत के लिए तीन गोल की चुनौती खड़ी कर दी। काठमांडू के खिलाड़ी प्रयास करते रहे लेकिन असम के खिलाडियों ने अपना सुरक्षा कवच टूटने नहीं दिया और अपनी टीम को दो-शून्य के अन्तर से जीत दिलाई। मैच की कमेंट्री जुनैद अंसारी, अजीत यादव और सरवर हुसैन ने की।

       आयोजक समिति ने बताया कि पांच फरवरी को इस टूर्नामेंट का पहला सेमी फाइनल धनबाद और चक्रधरपुर रेलवे के बीच खेला जायेगा। आयोजन समिति की ओर से राम जी गिरी ने मुख्य अतिथि, खिलाड़ियों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया और आगे के मैच में भी हर दिन की तरह दर्शक दीर्घा की ओर से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने हेतु समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया।

Visits: 83

Leave a Reply