भारत अभ्युदय श्री राम रथ यात्रा को धर्म ध्वजा दिखाकर महाराज श्री ने किया विदा

श्री राम मंदिर निर्माण जीवन का सौभाग्य – महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनन्दन यति

गाजीपुर। अयोध्या धाम में आगामी 22 जनवरी को होने वाले श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त, जन जागरण हेतु भारत अभ्युदय श्रीराम रथ का शुभारंभ शुक्रवार को पवित्र सिद्धपीठ श्री हथियाराम मठ पर पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनन्दन यति जी महाराज द्वारा ॐ अंकित भगवा ध्वज लहराकर किया गया।

   इससे पूर्व, महामंडलेश्वर श्री भवानीनंदन यति जी महाराज द्वारा फूल मालाओं, कलश व पताकाओं से सुसज्जित राम रथ का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच महामंडलेश्वर स्वामी जी महाराज ने पूजन अर्चन कर भगवा ध्वज दिखाकर जय श्री राम के उद्घोष के साथ रथ को रवाना किया।

     अपने सम्बोधन में पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनन्दन यति जी महाराज ने कहा कि अयोध्या धाम में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जन्मभूमि पर उनके मंदिर का निर्माण और उस मंदिर निर्माण के समय हम सभी का इस धरातल पर होना जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य है। धरा के आराध्य भगवान श्रीराम के खुद उनके ही जन्मभूमि पर उनकी विशाल मंदिर बनने में सैकड़ो वर्ष लग गए। लगभग 500 वर्षों के झंझवातो बाद आज यह पवित्र समय आया है, जब हम प्रभु के भव्य मंदिर निर्माण व मंदिर में प्राण प्रतिष्ठित मूर्ति का दर्शन कर सकेंगे। 

     प्राण प्रतिष्ठा अभियान काशी प्रांत संयोजक डॉ. संतोष यादव ने बताया कि स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर इस भारत अभ्युदय श्रीराम रथ के माध्यम से जनपद के लोगों जन-जन को राष्ट्र की गौरवशाली अतीत व परंपराओं के प्रति जागरूक किया जाएगा।

    उन्होंने कहा कि लोगों का आह्वान किया जा रहा है कि आगामी 22 जनवरी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के मंदिर में उनकी मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा के दिन लोग अपने-अपने घरों में दिवाली व उत्सव मनाए। इसके साथ ही मंदिरों में पूजन अर्चन, बड़ी एलइडी टीवी इत्यादि के माध्यम से साक्षात दर्शन करें।

       इस अवसर पर डॉ. संतोष मिश्रा, डॉ. नागेंद्र सिंह, सत्येन्द्र जी, दुर्गा प्रसाद, डॉ. आनंद मिश्रा, अंकित जायसवाल, संजय सिंह, रामप्यारे गिरी, डॉ अमिता दुबे, डॉ सुरेन्द्र सिंह, मंगल जी,रणजीत सिंह,श्री राम  जायसवाल,सतीश जायसवाल, प्रकाश गुप्ता, चन्दन प्रजापति सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु भक्त जन उपस्थित रहे।

Views: 143

Leave a Reply