नेत्र चिकित्सा शिविर में 70 मरीजों के मोतियाबिंद का आपरेशन सम्पन्न

गाज़ीपुर। केवीएस इंस्टीट्यूट ऑफ़ आयुर्वेदिक मेडिकल साइंस एण्ड रिसर्च सेंटर मरदापुर सादात में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ। 

   शिविर के माध्यम से जखनियां तहसील क्षेत्र सहित अन्य स्थानों से पहुंचे आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा नेत्र परीक्षण के उपरांत करीब 70 मरीजों की आंखों के मोतियाबिंद का आपरेशन सम्पन्न हुआ। वहीं  मरीजों को एक माह की निःशुल्क दवा, चश्मा आदि दिया गया। कालेज प्रशासन की तरफ से मरीजों और उनके तीमारदारों के रहने खाने आदि का व्यवस्था की गयी थी। 

       उल्लेखनीय है कि विगत चार वर्ष से निःशुल्क आपरेशन कराकर जरूरतमंदों के आंखो की रोशनी लौटने के इस सराहनीय कार्य की दिल से सराहना करते हुए लाभार्थियों ने इस नेक कार्य हेतु कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. विजय कुमार यादव को साधुवाद दिया। आर्थिक रूप से कमजोर तथा समाज के दबे कुचले लोगों की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाले डा. विजय कुमार यादव ने भविष्य में भी ऐसे पुनीत कार्य हेतु सदैव तत्पर रहने की प्रतिबद्धता जताया। इस मौके पर संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. रामअवध यादव, पालीटेक्निक कालेज के प्रिंसिपल इंजीनियर दिलीप राठौर, अजीत कुमार, सुरेश यादव, संजू, शिवचंद, प्रीति, दीपा, श्रवण, सुदर्शन, आदि उपस्थित रहे।

Views: 129

Leave a Reply