दुराचारियों पर चला पुलिस का चाबुक

तीन घटनाओं के तीन अभियुक्तों को मिली जेल

गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने दुराचार व अन्य धाराओं में दर्ज तीन मुकदमों के आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

       इसी क्रम में जमानियाँ थाना पुलिस ने दो अलग अलग दुराचार, पाक्सो एक्ट व एससी एसटी एक्ट से सम्बन्धित मुकदमें के अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय के सुपुर्द किया है।

         पुलिस टीम को यह सफलता मुखबीर की सूचना पर रेलवे स्टेशन जमानियाँ से मिली। पुलिस ने करीब 12.35 बजे अभियुक्त सदाब उर्फ सद्दाम पुत्र मुमताज खान निवासी मथारा थाना जमानियां गाजीपुर को गिरफ्तार करते हुये माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया। 

       गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार व आरक्षी जय प्रकाश थाना जमानियाँ गाजीपुर शामिल रहे।

          वहीं दूसरे मामले में जमानियाँ थाना पुलिस ने दुराचार व पाक्सो एक्ट में दर्ज मुकदमे के अपहृता पीडिता चन्द्रकला कुमारी पुत्री राजेश राम निवासिनी ग्राम लहुवार थाना जमानियां, जनपद गाजीपुर उम्र करीब 15 वर्ष को बरामद करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया।

      मुखबीर के सूचना पर पुलिस टीम ने क्षेत्र के ग्राम बेटावर से समय करीब 16.35 बजे अपहृता की बरामदगी करते हुए अभियुक्त अरूण राम पुत्र कमला राम निवासी ग्राम लहुवार थाना जमानियां, जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार करते हुये न्यायालय के सुपुर्द कर दिया। गिरफ्तारी व बरामदगीक्षकरने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक संदीप कुमार, आरक्षी आदर्श यादव, अतुल कुमार तथा महिला आरक्षी  बिन्दू थाना जमानियां गाजापुर शामिल रहीं।

    तीसरा मामला थाना नन्दगंज से सम्बन्धित रहा।‌ दुराचार, आईटी एक्ट व एससी/एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में दर्ज मुकदमे से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त की सफल गिरफ्तारी करते हुए उसे न्यायालय में पेश कर दिया।

        वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी में लगी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर थाना पर पंजीकृत मुकदमें में नामित अभियुक्त कमलेश कुमार पुत्र जनार्दन बिन्द निवासी ग्राम धितुआ थाना नन्दगंज गाजीपुर को सहेड़ी तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। उसके विरूद्ध वादिनी मुकदमा लालमती देवी पुत्री अज्ञात निवासी धामूपुर धरवां थाना नन्दगंज गाजीपुर स्थाई पता मसुआ थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ के लिखित तहरीर के आधार पर गत 25 नवम्बर को थाना पर अभियोग पंजीकृत किया गया था । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण कर नियमानुसार न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया । जिसका विवरण निम्नवत है-

      गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अनिल कुमार मिश्रा, आरक्षी अंकित सिंह व सुनील कुमार शामिल रहे।

Visits: 33

Leave a Reply