बकाया विद्युत बिल भुगतान हेतु एकमुश्त समाधान योजना चालू

गाजीपुर। विद्युत विभाग द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं को अपने बकाया भुगतान हेतु एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के सम्बन्ध में जानकारी दी जा रही है।

    सादात नगर में विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने शुक्रवार की शाम प्रचार वाहन के साथ घूमकर विद्युत उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए अपना बकाया बिल भुगतान करने तथा योजना का लाभ उठाने की अपील किया। 

       एसडीओ राजेन्द्र प्रसाद यादव और अवर अभियंता मनोज पटेल के नेतृत्व में विभागीय कर्मचारी मन्नू यादव, अशोक, संदीप सिंह डबलू, रमेश, चंदन, कमलेश, अवनीश, रमेश, धीरेंद्र, दिनेश, मिथिलेश, राहुल, रामनिवास, रजत, शैलेंद्र आदि जुलूस की शक्ल में अपने हाथों में बैनर पोस्टर लेकर चलते हुए प्रचार वाहन से, 31 दिसंबर तक चलने वाली योजना के तहत बकाया बिल भुगतान में मिलने वाली छूट के बारे में जानकारी दिया जा रहा था। जेई मनोज पटेल ने बताया कि उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) 31 दिसंबर तक लागू रहेगी। इसके तहत 50 से 100 फीसदी तक छूट मिलेगी। यह शत प्रतिशत छूट एक किलोवाट वाले उपभोक्ताओं पर लागू होगी।

Views: 127

Leave a Reply