मुठभेड़ में घायल दो अभियुक्तों सहित पांच पशु तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर। स्वाट टीम, थाना नंदगंज पुलिस व थाना रामपुरमांझा की संयुक्त टीम द्वारा दौराने मुठभेड़ दो घायलों सहित पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस टीम ने अभियुक्तों के कब्जे से तीन गोवंश सहित एक स्कार्पियो, एक पल्सर मोटर साईकिल, दो तमंचा 315 बोर व छह खोखा कारतूस 315 बोर बरामद कर लिया।

    पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात मुखबीर से सूचना मिली थी कि बिहार से कुछ पशु तस्कर जिले में आये हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम तस्करों की खोज में गस्त में लगी रही। उसी दौरान थानाध्यक्ष नन्दगंज मय टीम क्षेत्र के देवकली तिराहे पर चेकिंग कर रही थी‌ तभी ‌वहां आ रही स्कार्पियो व मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया और फिर तरांव की तरफ भागे। उनका पीछा करते हुए पुलिस टीम द्वारा यह सूचना प्रसारित की गयी। इस सूचना पर थानाध्यक्ष रामपुरमांझा व स्वाट टीम द्वारा मोर्चा बन्दी कर उन्हें घेरघार कर रोकने के प्रयास किया गया। अपने को घिरते देखकर बदमाशों ने पुलिस पर फायर करते हुए चकेरी की तरफ भागने की कोशिश की। जहाँ पर पुलिस पार्टी द्वारा जवाबी कार्यवाही के दैरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगी व अन्य तीन बदमाशों को घेरघार कर पकड़ लिया गया। 

          घायल अभियुक्तों में राजेश शाह पुत्र 

रामायन शाह निवासी ग्राम छाटा थानां दुर्गावती जिला कैमूर बिहार तथा प्रमोद यादव पुत्र विनोद सिंह यादव निवासी ग्राम अकोठी मेला थानां दुर्गावती जिला कैमूर बिहार रहे। इनके अलावा गिरफ्तार अभियुक्तों में राजेश यादव पुत्र वंश नारायन यादव निवासी ग्राम अकोठी मेला थानां दुर्गावती जिला कैमूर बिहार, राहुल यादव पुत्र बुग्गी यादव व सजीवन राजभर पुत्र लक्ष्मण राजभर निवासीगण ग्राम छाता थाना दुर्गावती जिला कैमूर बिहार रहे। घायल दोनों अभियुक्तों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

     गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में  थानाध्यक्ष नंदगंज मय पुलिस टीम, थानाध्यक्ष रामपुरमांझा मय पुलिस टीम व स्वाट प्रभारी मय टीम जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

Views: 192

Leave a Reply