संपूर्ण समाधान दिवस में किसान ने खाया जहर

घटना उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की पुवायां तहसील की है। जहां शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब वहां आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में बिलंदापुर निवासी किसान बलजीत सिंह बग्गा ने जहर खा लिया।      अधिकारियों के सामने हुई इस घटना से वहां मौजूद अधिकारियों में हड़कंप मच गया और किसान की बिगड़ती हालत पर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। 

        मिली जानकारी के अनुसार‌ शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी एसबी सिंह की अध्यक्षता में समाधान दिवस में पीड़ितों की शिकायतें सुनी जा रही थीं। मौके पर एसपी ग्रामीण संजीव कुमार वाजपेयी, एसडीएम संजय कुमार पांडेय, सीओ पंकज पंत, इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार राय भी मौजूद थे। इस दौरान समाधान दिवस में पहुंचे किसान बलजीत सिंह बग्गा ने जेब से एक पुड़िया निकाला और उसका पाउडर खा लिया। पुड़िया पर सल्फास लिखा था। पुलिस ने उसको सीएचसी पहुंचाकर इलाज शुरू कराया। 

       सीडीओ ने बताया कि बलजीत सिंह बग्गा के पास एक सुसाइड नोट मिला है, जिसका  अवलोकन किया जा रहा है। बलजीत सिंह के परिजनों को भी घटना की सूचना दी गई है।

Views: 107

Leave a Reply