माफिया सरगना मुख्तार अंसारी के गुर्गे की एक करोड़ की अचल बेनामी सम्पत्ति कुर्क
गाज़ीपुर। आई एस गैंग सरगना मुख्तार अंसारी
गैंग के सक्रिय सदस्य व मुख्तार अंसारी के खास गुर्गे मेहरुद्दीन खाँ उर्फ नन्हे खाँ पुत्र स्व. अजीमुल हक निवासी ग्राम महेन्द्र थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर द्वारा अपने भांजे शाहिद रजा खान पुत्र सदरुल खान निवासी ग्राम फतेहपुर अटवा,तहसील सदर गाजीपुर ,हाल पता 10/35 मिल्लतनगर फनहरा,ओबरा सोनभद्र की, अचल बेनामी सम्पत्ति को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी। अचल बेनामी सम्पत्ति की अनुमानित बाजारु कीमत एक करोड़ रुपये बतायी गयी है।
उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा चिन्हित अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गत 13 सितम्बर 2023 को प्रभारी निरीक्षक/विवेचक थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर द्वारा प्रेषित आख्या पर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा की गई संस्तुति के आधार पर जिलाधिकारी गाजीपुर द्वारा दिनांक 18 अक्टूबर 2023 को पारित कुर्की आदेश अंतर्गत धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत यह कार्रवाई की गयी।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्त द्वारा एक गिरोह बनाकर लोक व्यवस्था को अस्त-व्यस्त करने अपने तथा अपने गैंग के सदस्यों के लिए आर्थिक,भौतिक व अन्य लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से आपराधिक कार्य तथा समाज विरोधी क्रियाकलापों में अर्जित बेनामी अचल संपत्ति जो कि अपने भांजे शाहिद रजा खान पुत्र सदरुल खान के नाम पर क्रय किया था।
बताया गया कि अभियुक्त पर गैंगस्टर एक्ट सहित कुल नौ मुकदमे दर्ज हैं। मुख्तार अंसारी का खास गुर्गा मेहरुद्दीन खाँ उर्फ नन्हे खाँ पुत्र स्व. अजीमुल हक द्वारा अपने भांजे शाहिद रजा खान के नाम से मौजा महेन्द्र परगना व तहसील मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर में आराजी नं.-429, 402 व 404 में से कुल 0.0400 हेक्टेयर क्रय किया था।
Views: 46