अवैध सम्बन्ध में गयी प्रमोद की जान
गाजीपुर। सैदपुर कोतवाली पुलिस व स्वाट/सर्विलांस टीम द्वारा कोतवाली में दर्ज हत्या व अन्य धाराओं में दर्ज मुकदमें का सफल अनावरण करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपने जुर्म का इकबाल कर हत्या की असलियत बता दी।
बताते चलें कि गत 11 अक्टूबर 2023 को हत्या से सम्बन्धित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ था। मुकदमा की गहन विवेचना एवं वैज्ञानिक पद्धति के आधार पर मुकदमा से सम्बन्धित अभियुक्तों मुन्ना राम पुत्र स्व. बबलू राम, अरानी उर्फ गोविन्द राम उर्फ बच्ची पुत्र स्व. बबलू राम तथा माया देवी पत्नी स्व. बबलू राम समस्त निवासीगण ग्राम जगदीशपुर(बासगांव) थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर को गुरुवार प्रातः करीब छह बजे घर से कहीं अन्यत्र भागते समय रोक लिया गया। जब उन्हें थाने लाकर पूछताछ की गयी तो अभियुक्त रानी उर्फ गोविन्द राम ने मुकदमें से सम्बन्धित सारी सच्चाई बयां कर दी। उसने बताया कि उसने मृतक प्रमोद राम को अपनी माता (श्रीमती माया देवी) पत्नी बबलू राम के साथ आपत्ति जनक स्थिति में सोया देखकर अपने भाई मुन्ना राम और माता माया देवी के साथ मिलकर सिर पर ईट से प्रहार कर प्रमोद की हत्या कर दी गयी। अभियुक्तों की निशानदेही पर घर पर छिपाकर रखे गयी ईट तथा जिस चटाई पर मृतक सोया था, उसे बरामद कर लिया गया।
अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय के सुपुर्द किया गया।
Views: 144