चोरी की भैंस के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार, चोरी की बाइक भी बरामद

गाजीपुर। भैंस चोरी कर के ले जा रहे तीन अभियुक्तों को थाना मरदह पुलिस द्वारा ग्ग्राम रायपुर बाघपुर के ग्रामवासियो के मदद से गिरफ्तार किया गया।

   उल्लेखनीय है कि रात्रिअधिकारी द्वारा ग्राम रायपुर बाघपुर मे भैस चोरी की सूचना पर चोरी कर ले जा रहे भैस के साथ तीन व्यक्तियो को ग्राम रायपुर बाघपुर के ग्रामवासियो के मदद से पकड़कर थाना लाया गया। वादी मुकदमा के तहरीर पर थाना पर लक्ष्मन पासवान पुत्र नखड़ू पासवान सहित तीन लोग,निवासीगण ग्राम छोटी बकवल थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ पंजीकृत हुआ। अभियुक्त लक्ष्मन पासवान की निशानदेही पर थाना सुहवल से चोरी गयी मोटर साइकिल नम्बर यूपी 61 ए एच 2172 को ग्राम रायपुर बाघपुर मंदिर के पास से थाना पुलिस द्वारा बरामद कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त पर गैंगस्टर एक्ट सहित एक दर्शन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। बरामदगी के आधार पर विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायालय के सुपुर्द किया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक बृजेश्वर यादव, आरक्षी  सोहन सिंह व द्वारिका नाथ यादव शामिल रहे।

Hits: 169

Leave a Reply

%d bloggers like this: