शादियाबाद के गुरैनी में खुला पेट्रोल पम्प
गाजीपुर। शादियाबाद से जखनियां तहसील मुख्यालय मार्ग पर गुरैनी में आर. बी. किसान सेवा केन्द्र पेट्रोल पंप का उद्घाटन रविवार को विश्वकर्मा पूजा के शुभ पर हुआ।
संरक्षक रामबृक्ष यादव द्वारा पूजा पाठ के उपरांत गणमान्यजनों की उपस्थिति में फीता काटा। पेट्रोल पंप के प्रोपराइटर एवं केदार फौजदार पीजी कॉलेज गुरैनी के प्रबंध निदेशक सुरेन्द्र यादव ने बेहतर ग्राहक सेवा का भरोसा दिलाते हुए कहा कि इंडियन ऑयल के इस नए पेट्रोल पंप के खुलने से आस पास के ग्रामीणों सहित मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों को अब सहुलियत होगी।
कॉलेज के सह निदेशक और पंप के प्रोपराइटर के छोटे भाई उपेन्द्र यादव ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर इंडियन ऑयल कंपनी के अधिकारियों के साथ ही क्षेत्रीय गणमान्यजन और शिक्षा जगत से जुड़े लोग मौजूद रहे।
Views: 252