नर्सिंग प्रशिक्षुओं ने ली मानवता व सेवा भाव की शपथ

गाजीपुर। बाबा गजाधर दास नर्सिंग कॉलेज आतमपुर छपरा सादात में लैंप लाइटिंग और शपथ ग्रहण समारोह वुधवार को सम्पन्न हुआ। समारोह का शुभारंभ मेरिडियन नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. जे रुपमणी, बीजीडी नर्सिंग कालेज के प्रबंध निदेशक डा. पीयूष यादव, प्रबंधक विवेक यादव, प्राचार्य मु. सहरूद्दीन, प्रशासनिक अधिकारी मन्नूलाल यादव, आरती, सुमन, मुबारक अली, डा. सौरभ व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। 

       अपने सम्बोधन में वक्‍ताओं ने नर्सिंग के क्षेत्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नर्सिंग का क्षेत्र बहुत व्यापक है। यह सीधे मानवता की सेवा से जुड़ा है। पीड़‍ित मानवता की सेवा, ईश्‍वर की सेवा है। इसे पूरी तरह आत्मसात करने से ही मानवता पनपती है और हम पीड़ित मानवता की सेवा निस्वार्थ भाव से कर पाते हैं।

     इस अवसर पर कालेज की छात्रा रोशनी, प्रिया, उजाला, वंदना, कविता, आरती, रंजना, मनीषा सहित समस्त छात्राओं ने कैंडल जलाकर मानव सेवा, दृढ़ता, कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण की भावना से कार्य करने की शपथ ली। 

Hits: 41

Leave a Reply

%d bloggers like this: