कर्तव्यगत पेशे के प्रति ईमानदारी जरूरी – प्रो. वी के राय

गाज़ीपुर। स्वामी सहजानंद पीजी कालेज गाजीपुर में सत्रांत के अवसर पर प्राचार्य प्रो. वी के राय ने सभी शिक्षकों-कर्मचारीगण को संस्था एवम छात्र-छात्राओं के हित में पूर्ण मनोयोग पूर्वक सक्रिय सहभगिता हेतु धन्यवाद दिया‌।    बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रो. राय ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020-20 के अनुरूप शिक्षण-प्रशिक्षण, मिड टर्म एवं विश्वविद्यालय परीक्षाओं के आयोजन में  वर्ष पर्यन्त शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मियों की भूमिका सराहनीय रही है। उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों के ग्रुप बनाकर 16 मई से 31 मई, 2023 तक स्नातक  द्वितीय तथा चतुर्थ सेमेस्टर एवं स्नातकोत्तर अष्टम सेमेस्टर की ऑनलाइन कक्षाएं लेना सुनिश्चित करें। यह विश्वविद्यालय का निर्देश है साथ ही हमारे कर्तव्यगत पेशे के प्रति सकारात्मकता की आचार-संहिता का महत्वपूर्ण आधार भी है। बैठक में प्रो. रामनगीना सिंह यादव, प्रो. मधु सूदन   मिश्र, डॉ. विलोक सिंह, डॉ. कृष्णानंद चतुर्वेदी, डॉ. राकेश पांडेय, सुश्री सौम्या वर्मा, तूलिका श्रीवास्तव, डॉ. प्रमोद श्रीवास्तव, डॉ. देव प्रकाश राय, डॉ. सने सिंह, डॉ. नितिन राय, डॉ. कृष्णकांत दुबे, डॉ. सतीश राय, डॉ. कंचन सिंह तथा शिल्पी सिंह  आदि उपस्थित रहे।

Visits: 153

Leave a Reply