सादात में निर्दल प्रत्याशी शिवानन्द सिंह ने बिगाड़ दिया दलों का समीकरण

गाजीपुर। लोकसभा, विधानसभा या फिर निकाय चुनाव हो, हर चुनाव में कोई न कोई बागी प्रत्याशी होता ही है। ये बागी ही निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में होते हैं, जो कमोबेश चुनाव पर अपना व्यापक असर भी डालते हैं। सादात नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु चुनाव में भी इस बार तीन निर्दलीय उम्मीदवार हैं, जो अपने बलबूते पर मैदान में न सिर्फ खड़े हैं, बल्कि दलीय उम्मीदवारों को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आ रहे हैं। इनमें से एक निर्दलीय उम्मीदवार शिवानन्द सिंह मुन्ना भी हैं, जिन्हें सादात की जनता का अपार समर्थन हासिल होता दिख रहा है। जनता के प्यार और दुलार को देखते हुए कहना गलत न होगा कि निर्दल प्रत्याशी के रूप में चेयरमैन का चुनाव लड़ रहे शिवानंद सिंह सब पर भारी पड़ सकते हैं। चुनावी समीक्षा में यह बात प्रमुख रूप से सामने आ रहा है कि सादात की जनता इस बार पुराना चेहरा बदलना चाहती है, और जनता का झुकाव ऐसे दमदार प्रत्याशी की तरफ है जो विकास के साथ ही सुरक्षा और संरक्षा के मुद्दे पर खरा उतर सके। कुल मिलाकर नगर पंचायत चुनाव अब काफी दिलचस्प हो चुका है। पुरुषों के साथ ही आधी आबादी भी बदलाव की बात कहते हुए सुरक्षा और संरक्षा के साथ ही नगरवासियों की मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने तथा जल निकासी जैसी गम्भीर समस्या का सीवर के माध्यम से निदान करने वाले मजबूत उम्मीदवार को अपना अध्यक्ष चुनने के मूड में दिख रही है।

Visits: 1268

Leave a Reply