निकाय चुनाव हेतु प्रेक्षक ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

गाजीपुर। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक ढंग सम्पादित कराने हेतु राज्य निर्वाचन अयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक जगदीश प्रसाद, सचिव सूचना आयोग, उ.प्र., लखनऊ ने  रायफल क्लब सभागार में अधिकारियों संग बैठक की।

    उन्होंने दिनांक 04 मई 2023 को होने वाले नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन  हेतु लगाये गये अधिकारियों संग बैठक कर अब तक की गयी तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने प्रेक्षक को जनपद के तीन नगर पालिकाओं एवं पांच नगर पंचायतो मे होने वाले चुनाव के दृष्टिगत वोटरो, वार्डाे की संख्या, अध्यक्ष/सदस्यों के नामांकन, कार्मिको के उपलब्धता एवं प्रशिक्षण, रूट चार्ट, मतपत्रों की जॉच, डाक मतपत्रों की जानकारी,  वाहनों की उपलब्धता, पार्टी रवानगी स्थल, संवेदनशील/अतिसंवेदनशील बूथों की जानकारी, 107/16 की कार्यवाही, जिला बदर, मतपेटियों को सुरक्षा व्यवस्था के साथ स्ट्रांग रूम मे जमा कराने तक के कराये गये कार्याे को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने जनपद में ला एण्ड आर्डर एवं चुनावी सुरक्षा व्यवस्था हेतु किये गये तैयारियों की जानकारी दी। बैठक में प्रेक्षक ने चुनाव मे लगे अधिकारियों को उनके कार्यो एवं दायित्वो को बोध कराते हुए निर्देश दिया  कि चुनाव के तीन चरण है जिसमंे पहला चरण नामांकन का कार्य हो चुका है, दूसरा मतदान एंव तीसरा चरण मतगणना है, जिसे आप द्वारा पूरी निष्पक्षता के द्वारा सम्पन्न कराया जाना है। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिया कि चुनाव आयोग द्वारा जारी गाईड लाईन  के अनुसार ही सम्पन्न होनी है। उन्होने कहा कि मतदान केन्द्रो की संवेदनशीलता पर विशेष ध्यान दिया जाये तथा क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाये। अधिकारी जिम्मेदारी के साथ क्षेत्रों में भ्रमणशील रहेें, साथ ही उपद्रवी एवं असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर बनाये रखेें। उन्होने निर्देश दिया कि नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रो में बनाये गये बूथो के 100 मीटर के दायरे में कोई भी व्यक्ति इलेक्ट्रानिक डिवाईस, अस्त्र-शस्त्र, लेकर मौजूद नहीं रहेंगे । जिला प्रशासन द्वारा जिला बदर किये गये व्यक्ति कही सम्बन्धित नगर निकाय में मौजूद तो  नही इसके लिए सम्बन्धित एस एच ओ द्वारा  48 धण्टे पूर्व ही सुनिश्चित कर लिया जाये। संवदेशनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथो पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रहे इसके साथ ही बूथो पर महिला अरक्षियो की भी तैनाती की जाये। प्रेस-मीडिया कवरेज के दौरान  गोपनीयता भंग न हो इसके लिए मीडिया कर्मियों को बूथ के अन्दर प्रवेश वर्जित रहेगा। पोलिंग पार्टिया अपने निर्धारित तिथि एवं समय के साथ मतदान केन्द्रो के लिए अपने-अपने निश्चित स्थलो से प्रस्थान करेगी। बैठक में, उपजिला निर्वाचन अधिकारी/ मुख्य विकास अधिकारी ,अपर जिलाधिकारी वि.रा., मुख्य राजस्व अधिकारी, एस पी सिटी, एसपीआरए, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, एवं समस्त चुनाव प्रभारी अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Views: 60

Leave a Reply