सकुशल सम्पन्न हुआ ईद का त्योहार

गाजीपुर। ईद के मुबारक मौके पर जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृण बनाये रखने के दृष्टिगत रमजान के अन्तिम दिन शनिवार को सुबह आठ बजे से नमाज अदा हुई।

        शहर के विशेश्वरगंज चौराहे की मसजिद पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के उपस्थिति में सकुशल नमाज अदा हुई। अधिकारियों ने आये हुए प्रबुद्धजनों से मुलाकात कर हाल चाल पूछते हुए  लगातार शान्ति व्यवस्था हेतु अपील करती रहीं। नमाज शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुआ जिसमें उपस्थित बच्चों को चाकलेट देकर ईद-उल फितर की बधाई दी। उन्होंने जनपद के सभी जनपद वासियों से अपील किया कि आज अक्षय तृतीया, भगवान परशुराम जयंती एवं ईद के त्यौहार को खुशी पूर्वक आपस में मिल जुल कर मनाये। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी को ईद एवं अक्षय तृतीया पर ढेर सारी शुभकामनायें दी। पुलिस अधीक्षक ने जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों द्वारा नमाज़ के दौरान कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहते हुए ईद उल फितर की नमाज़ को सकुशल सम्पन्न कराया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर, अपर जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी शहर एवं ग्रामीण, अधि.अभि. नगर पालिका परिषद गाजीपुर के साथ अन्य सम्बन्धित अधिकारी, पुलिस बल के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। 

इसी क्रम में सादात क्षेत्र में ईद-उल-फितर अकीदत के साथ मनाया गया। नगर से लगायत बहरियाबाद, रायपुर, मिर्जापुर, मकदुमपुर, मजुई, हुरमुजपुर, कुन्दुरसीपुर आदि स्थानों पर नमाज के बाद मुल्क में अमन-चैन और खुशहाली के लिये दुआएं मांगी गई। हजारों लोग एक साथ सजदे में सिर झुकाकर रब की इबादत किये। सादात नगर के दोनों ईदगाह में नमाज अता करने के बाद बाहर निकलने वाले मुस्लिम बंधुओं से गले मिलकर निकाय चुनाव लड़ने वाले निर्दल प्रत्याशी शिवानंद सिंह मुन्ना, श्रवण जायसवाल, यशवंत वर्मा, सपा की सुमन यादव के प्रतिनिधि विनय यादव, पूर्व चेयरमैन राजनाथ यादव, सुभासपा के गोपाल दास, कांग्रेस नेता अनिल सोनकर सहित अन्य लोगों ने ईद की मुबारकबाद दिया।

Views: 49

Leave a Reply