थाना पुलिस पर गिरी गाज

एक उपनिरीक्षक व चार पुलिसकर्मी प्रभावित गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा थाना भांवरकोल पर नियुक्त दो पुलिसकर्मियों द्वारा कार्य सरकार में अनियमितता बरतने के कारण शनिवार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया वहीं एक उपनिरीक्षक व अन्य दो आरक्षियों को लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है।

        बताया गया कि थाना भांवरकोल के आरक्षी रंजीत कुमार व आरक्षी वीरेंद्र कुमार द्वारा सजना देशी शराब की दुकान पर सादे वस्त्रो में जाकर न सिर्फ सेल्समैंन से अभद्रता की गयी बल्कि उसकी दुकान से 10 पेटी शराब जबरदस्ती पिकअप में लादकर थाने पर लाया गया। इसके बाद बिना प्रभारी निरीक्षक को संज्ञानित किये, शराब के दुकान स्वामी द्वारा उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की बात कहने पर थाने से छोड़ दिया गया।

        आरक्षियों पर लगे गंभीर प्रकृति के आरोपों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल प्रभाव से दोनों आरक्षियों को निलम्बित किया गया। निलंबित किया गया तथा उपनिरीक्षक रवि प्रकाश व आरक्षी जितेन्द्र शुक्ला तथा आरक्षी रोहित पाण्डेय को थाना भावरकोल से पुलिस लाईन सम्बद्ध किया गया।  इसके साथ ही प्रभावित पुलिसकर्मियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही आरंभ कर दी गई है।

Views: 869

Leave a Reply