श्रीराम चरित मानस की बारहवीं वर्षगांठ पर निकली भव्य शोभा यात्रा 

गाजीपुर। भीमापार बाजार स्थित माँ भीमा देवी नव दुर्गा मानस मंदिर (संघत) में चल रहे अखंड 14 वर्षीय श्रीरामचरित मानस महायज्ञ की बारहवीं वर्षगांठ श्रद्धा व विश्वास के साथ ससमारोह मनाई गई। इस अवसर पर पूरा भीमापार बाजार क्षेत्र भगवा रंग के झंडों व बैनरों से सजा रहा। इस अवसर पर मंगलवार को भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, माता सीता व हनुमान जी की भव्य झाँकी के साथ विशाल श्री राम शोभा यात्रा में जय श्री राम का नारा लगाते हुए काफी संख्या में पुरूष और महिलाएं चल रही थी। श्री राम शोभायात्रा मां भीमादेवी नवदुर्गा मानस मन्दिर भीमापार से प्रारंभ होकर  हनुमान मन्दिर, रामजानकी राधाकृष्ण मन्दिर, भटकेश्वरनाथ मन्दिर, डीह बाबा मन्दिर, हनुमान मन्दिर पावर हाउस, नगर भ्रमण भीमापार बाजार, जोगीबीर बाबा, श्रीब्रह्म बाबा मन्दिर एवं काली मन्दिर से होते हुए गांधी चौराहा से पुनः भीमादेवी नवदुर्गा मानस मन्दिर वापस पहुंची। शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। उस दौरान शोभायात्रा जिस मार्ग से गुजरी, वहां श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम का नारा लगाकर अभिवादन किया। शोभायात्रा में धार्मिक संगठन से जुड़े लोगों के अलावा राजनैतिक दलों से जुड़े लोग भी शामिल रहे। इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित रहे। यात्रा के दौरान भगवा ध्वज लहराते हुए युवाओं की टोली के गगनभेदी नारों से पूरा क्षेत्र मे उत्साह रहा।

             मन्दिर के पुजारी राजकुमार पान्डेय ब्यास ने बताया कि अखंड रामचरित मानस पाठ का शुभारंभ 4 अप्रैल 2011 से अनवरत चल रहा है।  बारह वर्ष पूर्ण होने पर मंगलवार को शोभायात्रा निकाली गई है। इस अखंड रामचरित मानस पाठ का समापन 4 अप्रैल 2025 को होगा। इसमें भाजपा नेता रघुवंश सिंह पप्पू, लालपरीखा पटवा, सपा नेता विनय यादव पिन्टू, सोनू गुप्ता, राजेंद्र यादव, ओमप्रकाश यादव, विनोद प्रजापति, पंचदेव गोड़, मुकेश कुमार गुप्ता, गुलाब शंकुर पान्डेय, प्रदीप कुमार मिश्रा, सन्तोष सोनी की विशेष भूमिका रही।

Views: 53

Leave a Reply