कम दाम अधिक काम –  रियल मी ने लॉन्च किया सी55 मोबाइल सेट 

यूपी उत्तराखंड में फिर तहलका मचाने को तैयार रियलमी सी 55 सेट     

 वाराणसी। स्टाइलिश डिजाइन और स्लिम लुक वाले रियलमी सी 55 मोबाइल सेट में एंड्रॉयड 13 का सपोर्ट है। रियलमी का यह फोन पहला एंड्रॉयड स्मार्टफोन है जो काफी हद तक आईफोन जैसे डाइनेमिक आइलैंड से लैस है।

यह कहना है शिवालिक एमडी शोभित गोयल का।  उन्होंने कहा कि यूपी व उत्तराखंड में शिवालिक ने रियलमी सी55 को लॉन्च कर दिया है। l 6.72 इंच की एलईडी डिस्प्ले वाले रियलमी के बजट स्मार्टफोन में मीडिया टेक हेलियो जी88 एसओसी चिपसेट है। आइए 8 जीबी रैम और 64 मेगापिक्सल कैमरा वाले रियलमी सी55 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में शिवालिक के ब्रांच मैनेजर अविनाश शुक्ला ने बताया कि रियलमी सी55 की कीमत की बात करें तो रियलमी सी55 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। इस फोन की बिक्री 28 मार्च 2023 से शुरू हो गयी है। कलर ऑप्शन के लिए यह फोन सन–शोवर और रैनी नाइट रंग में उपलब्ध है। यही सेट 6जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ 11,999 रुपये में तथा 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ 13,999 रुपये में उपलब्ध है।

          शिवालिक सेल्स मैनेजर मयंक सिंह ने बताया कि रियलमी सी55 में फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ 6.72 इंच की एलईडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90 एचजेडए और टच सैंपलिंग रेट 180 एचजेड है। इस स्मार्टफोन में मीडिया टेक हेलियो जी88 एसओसी चिपसेट दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8जीबी एलपीडीडीआर 4 एक्स रैम और 128 जीबी ईएमएमसी 5.1 स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 1टीवी तक बढ़ाया जा सकता है। रीयलमी के इस फोन में 33 वाट सुपर वूक चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000  एमएएच की बैटरी दी गई है। सेफ्टी के लिए इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। कैमरा सेटअप की बात करें तो रियलमी सी55 के रियर में 64 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा है। वहीं सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में यह सेट एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड रियलमी यूआई 4.0 पर काम करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाई-फाई, ब्लटूथ 5.2, 4जी/एलटीई, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। रियलमी सी55 की मोटाई 7.89 एमएम और वजन 189.5 ग्राम है। शिवालिक स्टेट हेड मनीष परासर ने बताया कि अपने अच्छे फिचर्स और अच्छे मूल्य के कारण लोगों का झुकाव रीयलमी में ज्यादा रहता है। 

Visits: 121

Leave a Reply