शिक्षा है सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम 

गाजीपुर। बाबा देवनंदन दास नव युग कान्वेंट स्कूल जमसड़ा दुल्लहपुर का चौदहवां स्थापना दिवस रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया।      कार्यक्रम का शुभारंभ के मुख्य अतिथि जखनियां विधायक  बेदी राम द्वारा मां सरस्वती तथा बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। 

      कार्यक्रम में सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, पारंपरिक  चैती गीत, डांडिया देशभक्ति, विकास परक गीतों के अलावा संदेश और शिक्षा पूर्ण धार्मिक एवं ऐतिहासिक नाट्य मंचन को दर्शकों द्वारा सराहा गया। वहीं स्कूल के प्रबंधक मुन्नी राम ने मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। 

          अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम है। जिसके बलबूते सुंदर और शिक्षित समाज की कल्पना की जा सकती है और समाज को सही दिशा मिल सकती है।

          विशिष्ट अतिथि  शिवबोध राम ने कहा कि विद्यालय ही एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलता है। पत्रकार गौरीशंकर पाण्डेय सरस ने कहा कि विद्यालय एक ऐसा संस्कार केन्द्र है जहां से विविध संस्कारों की निर्झरणी प्रवाहित होती। विद्यालय का वार्षिक उत्सव विद्यालय में चले वर्ष भर के क्रिया कलापों का आईना होता है। इसमें गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा स्पष्ट परिलक्षित होती है। 

     इस मौके पर धर्मेंद्र कुमार भारती,जवाहिर राम, देवचंद्र मास्टर, रमेश चंद्र भारती,जेपी गौतम, गुड्डू राजभर , महेन्द्र राम अंगद राजभर, रणजीत राजभर, चंद्र कुमार पांडेय ,मंजू देवी ,वइन्दउ देवी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्यामदेव भारती व संचालन सरोज कुमार पांडेय ने किया। अंत में स्कूल के प्रबंधक( सेना से अवकाश प्राप्त सुबेदार मेजर मुन्नी राम ने सबके प्रति आभार ज्ञापित किया।

Visits: 108

Leave a Reply