वृद्धावस्था पेंशन के लिए आधार से जोड़े बैंक खाता

गाजीपुर। राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत आधार आधारित भुगतान प्रणाली अपनाये जाने  हुतु शत्-प्रतिशत आधार सीडिंग कराये जाने का निर्देश जारी किया गया है।

समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव ने बताया है कि निदेशालय, समाज कल्याण, उ.प्र. लखनऊ द्वारा आधार आधारित भुगतान किये जाने की अपेक्षा की गयी है। उन्होंने बताया कि वृद्धावस्था पेंशन योजना से संबंधित ऐसे लाभार्थी जिनके आधार प्रमाणीकरण की कार्यवाही अभी तक अधूरी है वे अपने आधार का प्रमाणीकरण नजदीकी जनसेवा केन्द्र/सीएससी केन्द्र अथवा स्वयं के द्वारा शीघ्र पूर्ण करा लें। इसके उपरांत अपनी बैंक शाखा में बैंक पासबुक एवं आधार कार्ड ले जाकर अपने आधार नंबर को बैंक खाते से अनिवार्य रूप से आनलाइन प्रमाणीकरण करा लें ताकि उनके पेंशन की धनराशि का भुगतान आधार आधारित भुगतान प्रणाली के माध्यम से करने में कोई अवरोध न  हो।

Visits: 71

Leave a Reply