जिला कारागार का निरीक्षण कर दिया आवश्यक निर्देश 

गाजीपुर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार शुक्रवार को जिला कारागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर की पूर्णकालिक सचिव, श्रीमती कामायनी दूबे, द्वारा जेल का निरीक्षण किया गया।

       उन्होंने बंदियों से निःशुल्क अधिवक्ता, जेल लोक अदालत तथा उनकी जेल अपील से संबंधित अन्य समस्याएं पूछी एवं उनके यथोचित अधिकार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इसके साथ ही बंदियों को उनके संवैधानिक अधिकारों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी। जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि वर्तमान में कुल 1041 बंदी निरूद्ध है। जिसमें 909 पुरूष, 39 महिला व 93 अल्पवयस्क है। सभी कैदियों को सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन व शाम का भोजन  मीनू के अनुसार दिया जा रहा है।

       सचिव द्वारा पुरूष एवं महिला बैरक का भी निरीक्षण किया गया तथा जेल के कई बंदियों से बात कर उनकी समस्याओं को समझने के साथ ही उनके निस्तारण का निर्देश दिया। सचिव  ने कारापाल को जिला कारागार में स्थित जेल लीगल क्लीनिक पर विशेष रूप से ध्यान देने के निर्देश दिए ताकि जेल में निरूद्ध बंदियों को समय से व समुचित विधिक सहायता प्राप्त हो सके। कारागार परिसर में साफ-सफाई, मच्छरो के बचाव के लिए छिड़काव के लिए निर्देशित किया गया। इस अवसर पर कारापाल व उप कारापाल कमलचन्द उपस्थित रहे।

Visits: 23

Leave a Reply