नर्सिंग की छात्राओं ने ग्रामीणों को टीबी के प्रति किया जागरूक 

गाजीपुर। बाबा गजाधर दास नर्सिंग कालेज आतमपुर छपरा सादात में अध्ययनरत नर्सिग की छात्राओं ने शुक्रवार को क्षेत्र के डढ़वल, आतमपुर छपरा और डोरिया गांव के ग्रामीणों को टीवी रोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रिंसपल मु. सहरूद्दीन एवं प्रबंधक मन्नूलाल यादव ने बताया कि हर साल 24 मार्च को विश्व क्षय रोग दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों में टीबी के प्रति जागरूकता लाना है। देश को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त बनाने का संकल्प केंद्र सरकार ने लिया है। इसे साकार करने के लिए पूरे देश में समय-समय पर जनसहभागिता आवश्यक है। टीबी एक ऐसी बीमारी है, जिसके प्रति लोगों को जागरूक होना बहुत जरूरी है। टीबी को खत्म करने के लिए कई उपचार पद्धतियों को भी खोजा गया है। टीबी एक संक्रामक बीमारी है। अधिक दिनों से खांसी आने पर जांच अवश्य करायें। सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए उन्हें जागरुक किया। क्षय रोग के प्राथमिक लक्षण से अवगत कराते हुए संक्रमण से बचाव, उपचार आदि से जुड़ी जानकारी को साझा किया। इस दौरान प्रिंसपल मुहम्मद सहरूद्दीन, प्रबंधक मन्नूलाल यादव, आरती यादव, सुमन यादव सहित नर्सिंग की समस्त छात्राएं मौजूद रहीं।

Visits: 37

Leave a Reply