पिता की मार से क्षुब्ध, घर छोड़ कर भागे बच्चे दिल्ली से बरामद

ठगाजीपुर। कोतवाली सदर में पंजीकृत बहुचर्चित मुकदमे में गुमशुदा नाबालिक दोनों बच्चो की सकुशल बरामदगी करते हुए पुलिस ने घटना के रहस्य से पर्दा उठा दिया। दोनों नाबालिग बच्चों की बरामदगी कोतवाली पुलिस टीम द्वारा दिनांक 22 मार्च 2023 को दिल्ली से की गई।

             उल्लेखनीय है कि आवेदक हनुमान पुत्र राज नरायन निवासी आवास विकास रजदेपुर रौजा थाना कोतवाली गाजीपुर के लड़के नागेन्द्र उम्र करीब 16 वर्ष व सच्चिदानन्द उम्र करीब 14 वर्ष ,घर से स्कूल जाने के लिए निकले थे और फिर घर वापस वापस नहीं आये तो उसके सम्बन्ध मे दिनांक 09 जुलाई 2022 को वादी मुकदमा हनुमान द्वारा कोतवाली में तहरीर दिया गया। उसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। विवेचक द्वारा गुमशुदा बच्चों के बारे में पूछताछ करते हुए लड़को का पम्पलेट व पोस्टर बनवाकर तलाश कराई गई थी तथा बरामदगी हेतु दूरर्दशन व आकाशवाणी पर प्रसारण माध्यमों से भी तलाश करने हेतु प्रयास किया गया था। आवेदक द्वारा बताए गए संदिग्ध व्यक्ति शिव कुमार प्रजापति व विजय कुमार प्रजापति से भी पूछताछ किया गया। उनके स्कूल के जाने वाले रास्ते पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच-पड़ताल किया गया। बच्चों के पास कोई मोबाइल फोन नहीं था। अतः साइबर सेल के माध्यम से आधार कार्ड व अन्य माध्यमों से लगातार पुलिस इन बच्चों को तलाश में थी। विवेचक द्वारा लगातार बरामदगी के प्रयास के दौरान ही बच्चोंचच द्वारा एक दिन अज्ञात नंबर से अपने पिता के नंबर पर फोन किया गया जिसके आधार पर बच्चों के दिल्ली में होने की बात संज्ञान में आई। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कोतवाली से पुलिस टीम को रवाना कर बच्चो की बरामदगी की गयी। प्रारम्भिक पुछताछ में बच्चो द्वारा बताया गया कि उनके पिता हनुमान प्रजापति द्वारा उन्हे मारा-पिटा जाता  था तथा अन्य प्रकार से भी प्रताड़ना दी जाती थी जिससे क्षुब्थ होकर बच्चें स्वयं घर छोड़कर चले गए थे। बरामद करने वाली टीम में उपनिरीक्षक देवेन्द्र बहादुर सिंह तथा आरक्षी सुशील व विजय शामिल रहे।

Visits: 228

Leave a Reply