ससमारोह सम्पन्न हुआ रासेयो का विशेष शिविर

गाजीपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर सहित विभिन्न महाविद्यालयों में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का समापन गुरुवार को हुआ।विगत सात दिनों तक चले शिविर में अलग-अलग प्रतियोगिओं का आयोजन भी किया गया। 

        सप्त दिवसीय विशेष शिविर के समापन समारोह में  स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राघवेंद्र कुमार पाण्डेय  मुख्य अथिति के तौर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम अधिकारी डॉ० त्रिनाथ मिश्र एवं डॉ धर्मेंद्र  रहे। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ० शिव शंकर यादव ने सप्त दिवसीय विशेष शिविर पर केंद्रित विस्तृत रिपोर्ट  प्रस्तुत किया। इस मौके पर प्राचार्य पाण्डेय ने स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से विद्यार्थियों का मानसिक एवं बौद्धिक विकास संभव है। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक अपने जीवन में आने वाली सभी कठिनाइयों का दृढ़ होकर मुकाबला कर सकतें है।       उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवकों को समाज से जोड़ता है। उन्होंने कहा कि स्वयं सेवकों ने अनुशासित एवं संयमित रहते हुए इस शिविर में हिस्सा लिया यह हर्ष का विषय है।       कार्यक्रम के अन्त में कार्यक्रम अधिकारी डॉ० रुचि मूर्ति सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर  सहायक कर्मचारी राम प्रवेश एवं नीरज सिंह  के साथ अन्य भी उपस्थित रहे।

            वहीं केदार फौजदार महाविद्यालय शादियाबाद गुरैनी में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर गुरुवार को समाप्त हुआ। अंतिम दिन शिविरार्थी रैली निकालकर जन जागरूकता अभियान के तहत ग्रामीणों को स्वच्छता, मतदाता जागरूकता व शिक्षा जागरूकता अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय गुरैनी व प्राथमिक विद्यालय चकमहताब में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को पठन सामग्री में कापी, पेन आदि देकर बच्चों को शिक्षा से होने वाले लाभ के बारे में बताया। समापन पर शिविरार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या, धूम्रपान, समाजसेवा आदि की सुंदर प्रस्तुति किये और गीत से एक दूसरे में आपसी सहयोग से होने वाले लाभ बारे में बताया। महाविद्यालय के प्रबंधक सुरेन्द्र यादव ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर महाविद्यालय के संरक्षक रामबृक्ष यादव, प्राचार्य कार्यक्रम अधिकारी बाबूलाल यादव, धर्मेंद्र राज, विजय प्रकाश, नागेंद्र प्रजापति, दीपामाला विश्वकर्मा, जितेंद्र राहुल, सुधीर यादव, अरविंद कुमार, विंध्याचल, योगेश कुमार, धर्मेंद्र यादव, अमरजीत यादव आदि उपस्थित रहे।

कृष्ण सुदामा पीजी कालेज मरदापुर के शिविरार्थियों ने सात दिन तक बक्सूपुर मलिन बस्ती में साफ सफाई और जनजागरण का कार्य किया। प्राचार्य डा. जयराम यादव, कार्यक्रम अधिकारी अनिल राय, एकरामुल्लाह, शिक्षक हरिशंकर मिश्रा, सुशीला यादव, श्वेता पांडेय, संतोष भारती, राम भरोस यादव, सुरेश यादव ने विशेष सहयोग दिया।

       इसी क्रम में समता पीजी कॉलेज सादात के शिवार्थियों ने श्रमदान और योगाभ्यास किया। समापन समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अजय शुक्ल, कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार मिश्र, रोशन कुमार, विमल गुप्त, प्रभाकर सिंह, कार्यक्रम अधिकारी अवनीश कुमार राय, अरुण कुमार यादव आदि रहे। बापू महाविद्यालय सादात में शिविर के समापन अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डा. संतोष कुमार सिंह, प्राचार्य प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह, उमेश सिंह, पूनम, रविन्द्र, राकेश पावन, विकास आदि ने स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया। इसी कड़ी में दुर्गावती राधेश्याम बालिका महाविद्यालय रुद्रनगर बेलासी के प्राचार्य डा. बंगाली सिंह यादव और कार्यक्रम अधिकारी डा. ज्ञानवती सिंह यादव मौजूद रहे। वहीं आर. जे. डिग्री कॉलेज रामपुर बलभद्र के शिविर के समापन में प्राचार्य संतोष कुमार सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रजनीश कुमार पांडेय ने प्रतिभागियों से राष्ट्रीय सेवा धर्म के पालन करने की सीख दी।

        रामजग महाविद्यालय मरदानपुर रामपुर बलभद्र के समापन कार्यक्रम में प्रबंधक मुसाफिर यादव, प्राचार्य डॉ महेंद्र राय, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पारसनाथ दास, सरोज यादव आदि के साथ ही शिविरार्थी हर्ष राज सिंह, आशीर्वाद राय, संतोष यादव, प्रिया सिंह, सपना, आराधना सिंह, शिल्पा यादव, सुमन कुमारी आदि रहे।

इसी प्रकार खरडीहा महाविद्यालय खरडीहा में राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय शिविर के समापन के अवसर पर शिविरार्थियों ने महाविद्यालय के कारीडोर तथा संस्थापक बृज मंगल राय के मूर्ति के पास साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।शिविर के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 अवनीश कुमार राय ने 7 दिन तक सभी छात्र-छात्राओं को लगातार अपना योगदान देने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि शिविरार्थियों ने मेहनत और लगन से निरंतर सातों दिन विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया जिसमें शिविर स्थल प्राथमिक विद्यालय मठिया में बच्चों को कक्षा में पढ़ाने से लेकर वहां की साफ-सफाई तथा वही गांव में शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता रैली तथा वृक्षारोपण तथा प्रौढ़ महिलाओं को अच्छे स्वास्थ्य तथा साफ सफाई का ध्यान रखने के लिए जागरूक करते हुए योगाभ्यास भी किया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि शिविरार्थी शिविर से प्राप्त ज्ञान से स्वयं लाभान्वित होते हुए समाज को भी लाभान्वित करेंगे। उक्त अवसर पर डॉ.आर.पी. द्विवेदी,डॉ. के पी सिंह ,सेतुबंध प्रसाद बेस, डॉ. विजय कुमार वर्मा  ,डॉ शिव शंकर, सरफराज , मेहंदी हसन, रुपेश राय, सुरेश, दीपक ,नारद, आदि  उपस्थित रहे।

Visits: 107

Leave a Reply