तीन हत्याभियुक्त चढ़े पुलिस के राडार पर 

गाजीपुर‌। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत खानपुर थाना पुलिस द्वारा हत्या का सफल अनावरण करते हुए तीन हत्याभियुक्तों को धर दबोचा। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व आलाकत्ल दो बांस की लाठी, एक बबूल का डंडा तथा  मृतक की मोबाइल बरामद भी बरामद कर लिया। 

बताते चलें कि थाना खानपुर में दिनांक 28 फरवरी.2023 को अजीत कुशवाहा पुत्र मेवालाल कुशवाहा ग्राम मढ़िया थाना खानपुर जनपद गाजीपुर द्वारा पूर्व में कहा सुनी की विवाद को लेकर चारअभियुक्तों रामाशीष यादव पुत्र गामा यादव, अंशु सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह, मंशु सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासीगण ग्राम मढ़िया थाना खानपुर जनपद गाजीपुर और प्रिन्स यादव पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम भौरोपुर थाना खानपुर जनपद गाजीपुर के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराया था। उस घटना में इलाज के दौरान मजरूब व अजीत कुशवाहा की दिनांक 05 मार्च 2023 को मृत्यु हो गयी थी। उसके उपरान्त अभियोग में धारा 302 भादवि की बढोत्तरी की गयी।  विवेचना के मध्य पाया गया कि रवि राजभर पुत्र मुन्नी राजभर निवासी ग्राम अनौनी थाना खानपुर जनपद गाजीपुर से 10-15 दिन पहले उचौरी जाते समय मारपीट हुई थी इसी का बदला लेने के लिये रवि राजभर ने अपने तीन साथियों क्रमशः अभिषेक राजभर उर्फ रवि पुत्र विनोद राजभर निवासी ग्राम  बरवा थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ, प्रीतम राजभर पुत्र राजकुमार राजभर निवासी ग्राम ओघनी थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ तथा शुभम राजभर पुत्र रामवृक्ष राजभर निवासी ग्राम अखरी थाना केराकत जनपद जौनपुर जो रवि के दोस्त है को बुलवाकर मजरूब अजीत कुशवाहा को जीम से वापस आते समय मारा पीटा था तथा मजरूब मोबाइल उठा ले गये थे।  जिससे मजरूब अजीत कुशवाहा की ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी थी।      

             08 मार्च.2023 को थाना खानपुर पुलिस द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति /वाहन व तलाश वाँछित/वारण्टी के दरम्यान क्षेत्र के भुजहुआ तिराहा (जियापुर पुलिया के पास) से विवेचना मे वांछित अभियुक्त रवि राजभर पुत्र मुन्नी राजभर निवासी ग्राम अनौनी थाना खानपुर गाजीपुर, अभिषेक राजभर उर्फ रवि पुत्र विनोद राजभर निवासी ग्राम बरवा थाना मेहनाजपुर आजमगढ व प्रीतम राजभर पुत्र राजकुमार राजभर निवासी ग्राम ओघनी थाना मेहनाजपुर आजमगढ़ को उनके कब्जे से घटना मे प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया‌ पूछताछ से उनकी निशादेही पर घटनास्थल के पास से आलाकत्ल दो बाँस की लाठी व एक बबूल का डण्डा व अभियुक्त रवि राजभर उपरोक्त के घर से मृतक का मोबाईल रियलमी बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा गया। 

     गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक फूलचन्द पाण्डेय, मुख्य आरक्षी अवधेश यादव, आरक्षी आकाश सिंह, सूरज बिन्द, अनुप पाठक, रवि सरोज, धर्मेन्द्र कुमार, विनय कुमार, प्रदुम्मन सिंह व राहुल कुमार थाना खानपुर गाजीपुर शामिल रहे।

Views: 318

Leave a Reply