परिवार संचालन हेतु महिलाओं  का स्वस्थ होना आवश्यक

गोरखपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के तीसरे दिन सीआरसी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रख्यात स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ मधुमिता रंगारी ने परिवार संचालन हेतु महिलाओं  का स्वस्थ होना आवश्यक बताया।

        उल्लेखनीय है कि सीआरसी गोरखपुर द्वारा भारत सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार 1 से 8 मार्च तक अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है । इसी क्रम में “महिला एवं शारीरिक स्वास्थ्य” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया । उक्त अवसर पर सीआरसी गोरखपुर के सभागार भवन में बड़ी संख्या में महिलाएं और सीआरसी गोरखपुर के सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे । सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर नीरज मधुकर ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह के अंतर्गत अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञ जैसे विधिक विशेषज्ञ, चिकित्सक, योगाचार्य तथा मनोचिकित्सकों को अगले सप्ताह तक अलग-अलग दिनों में सी.आर.सी. में आमंत्रित कर आवश्यक विषयों पर चर्चा करते हुए परामर्श प्रदान किया जायेगा, ताकि समाज में महिलाओं को उचित सम्मान तथा भागीदारी सुनिश्चित कराने में सहयोग मिल सके। प्रायः यह देखने को मिलता है कि महिला के प्रति समाज का संकुचित सोच होता है तथा यदि महिला  दिव्यांग हो, तो इसे दोहरी दिव्यांगता के रूप में चिह्नित किया जाता है। कार्यक्रम का संचालन विकासात्मक चिकित्सक संजय प्रताप सिंह ने किया।

 

Visits: 32

Leave a Reply