रोवर्स-रेंजर्स का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न 

गाज़ीपुर। स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय,  के पांच दिवसीय रोवर्स/रेंजर्स का प्रशिक्षण शिविर ‘दीक्षा’  कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ।  विगत पांच दिनों से प्रतिदिन भारत स्काउट- गाइड के कुशल प्रशिक्षकों द्वारा रोवर्स/रेंजर्स को प्रतियोगिताओं में होने वाले विभिन्न प्रकार के आयोजनों जैसे मार्चपास्ट, वर्दी, ध्वजशिष्टाचार, टेंट निर्माण, पुल निर्माण, प्राथमिक चिकित्सा, भोजन निर्माण सहित विभिन्न प्रकार के कौशल सिखाए गये। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. गायत्री सिंह तथा प्रो. अजय राय ने रोवर्स-रेंजर्स छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगिताओं में उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इसके पूर्व महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापकों ने प्रतिभागी रोवर्स-रेंजर्स के प्रशिक्षण शिविरों का निरीक्षण किया।

        इस अवसर पर महाविद्यालय की रेंजर्स प्रभारी डॉ निवेदिता सिंह, डॉ विलोक सिंह, डॉ नितिन कुमार राय, डॉ विजय ओझा, डॉ सतीश राय, डॉ कंचन सिंह, डॉ विभा राय, डॉ शिल्पी सिंह, डॉ प्रियंका यादव, डॉ सौम्या वर्मा, डॉ विशाल सिंह, डॉ सुजीत कुमार, संजय राय, डॉ तूलिका श्रीवास्तव,डॉ राकेश पांडेय, डॉ राजेश गुप्ता, डॉ विनय चौहान, सतेंद्र बहादुर राय, समीर राय ,अभय यादव  सहित महाविद्यालय के शिक्षक एवम कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के रोवर्स प्रभारी डॉ सतीश कुमार राय ने किया। 

Visits: 279

Leave a Reply