प्रथम सत्र की परीक्षा सम्पन्न

गाजीपुर। डा. राम मनोहर लोहिया पैरा मेडिकल कालेज भीमापार में अध्ययनरत बैचलर आफ वोकेशनल कोर्स के छात्र छात्राओं के प्रथम सत्र की वार्षिक परीक्षा शुक्रवार को आन लाइन सम्पन्न हुई। 

        प्रबंधक विनय यादव ने बताया कि श्री वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी गजरौला अमरोहा द्वारा मान्यता प्राप्त एवं यूजीसी द्वारा संचालित बैचलर आफ वोकेशनल (बी.वॉक) के तहत यह कोर्स तीन वर्ष के स्नातक डिग्री के समकक्ष मान्य है। यह परीक्षा 16 फरवरी से शुरू हुई थी, जिसके अंतिम दिन लिखित के साथ ही आन लाइन प्रायोगिक परीक्षा करायी गयी। उन्होंने बताया कि इस दौरान मेडिकल लैब टेक्नालॉजी (एमएलटी), रेडियोलाजी एंड मेडिकल इमेजिन टेक्नालॉजी (आरएमआईटी), पेसेंट केयर मैनेंजमेंट (पीसीएम) कोर्स की परीक्षा करायी गयी। उन्होंने बताया कि यह पाठ्यक्रम राष्ट्रीय कौशल योग्यता फेम वर्क को ध्यान में रखकर छात्रों को विशिष्ट कौशल उपलब्ध कराकर रोजगार प्राप्त कराने में सहायक है। इस कोर्स में इन्ट्री और एक्जिट की सुविधा होती है, जो नयी शिक्षा नीति को ध्यान में रखकर संचालित किया जा रहा है।

Views: 72

Leave a Reply