शिव बारात में बच्चों ने बिखेरा जलवा

गाजीपुर। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर देवाधिदेव महादेव की भव्य बारात गत दिनों पूरे क्षेत्र में भव्यता के साथ निकाली गई। हंसराजपुर, भीमापार और सादात नगर की झांकी दर्शनीय रही। हंसराजपुर की शिव बारात क्षेत्र के विभिन्न गांवों में भ्रमण कर अंत में हंसराजपुर शिव मन्दिर पहुंची जहां धूमधाम से शिव विवाह वैदिक व्राह्मणों की देखरेख में सम्पन्न हुआ। हजारों भक्तों ने महाभंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।

     भीमापार में शिव बारात की झांकी में शिव के रुप में सेंट जांस कान्वेंट स्कूल कक्षा सात के अमन, पार्वती के रुप में रीतिका, नंदी के रुप में जिगर रहे, जबकि राम-जानकी, राधा-कृष्ण, बजरंगबली, लक्ष्मण सहित ऋषी-मुनियों और राक्षस आदि का रूप धारण कर बच्चे आनंदित हृदय से रथ पर सवार थे। शिव बारात सुबह करीब 11 बजे सेंट जान्स कान्वेंट विद्यालय से निकली, जो विभिन्न देवालयों से होते हुए राधाकृष्ण मंदिर भीमापार पहुंचकर संपन्न हुई। इसके उपरांत व्यापारियों और संभ्रांतजनों के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान मुख्य रूप से विनय यादव पिन्टू, साहब यादव, अशोक, नतूहा, छोलू बनवासी, रामनिवास यादव, अखिलेश गुप्ता, चंदन यादव, जगंधु ठेकेदार, संतोष यादव,चंद्रभान यादव, रामविलास गोंड, रामजन्म, राकेश, आशीष, अवनीश, नायब यादव, मनीष, अनिल, रमाशंकर, सुरेश यादव, शोभनाथ यादव आदि का सहयोग रहा। सुरक्षा व्यवस्था के तहत उप निरीक्षक अशोक ओझा, जेपी गोंड की टीम लगातार चक्रमणरत रही। देर शाम सादात नगर में बैंड बाजा के साथ नाचते गाते निकली बारात में काफी संख्या में युवक शामिल रहे। शिवभक्त नाचते-गाते और झूमते हुए आगे बढ़ते रहे थे। जमकर अबीर-गुलाल उड़ाया गया। अंत में शिव मंदिर कुटिया पर सुरेन्द्र पुरी महाराज के निर्देशन और स्थानीय लोगों के सहयोग से आयोजित भंडारा में हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। सुरक्षा की दृष्टि से थानाध्यक्ष शैलेष कुमार मिश्रा के निर्देशन में पुलिसकर्मी तैनात रहे।

Views: 35

Leave a Reply