टमाटर भरे पिक अप से लाखों रुपए की शराब संग तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर्। अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत स्वाट टीम तथा थाना करण्डा पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए टमाटर से भरे कैरेट में चोरी-छिपे पीकअप में छिपा कर अवैध शराब जमानियां के रास्ते बिहार बेचने हेतु ले जाते समय अंतर्राज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।

           पुलिस ने मौके से 70 पेटी नाजायज शराब सहित फर्जी नम्बर प्लेट लगाये पिकअप को धर दबोचा। पिक अप से कुल 3360 पाउच 604 लीटर शराब बरामद किया। उसकी कीमत करीब 282240 रूपये है।

     उपरोक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने अपने कार्यालय में पत्र प्रतिनिधियों को दी। बताया गया कि 17 फरवरी.2023 को प्रभारी निरीक्षक सम्पूर्णा नन्द राय थाना करण्डा मय पुलिस बल व स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रय राय मय टीम द्वारा धरम्मरपुर चट्टी पर भ्रमणशील थे। उसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि  70 पेटी नाजायज शराब को फर्जी नम्बर प्लेट लगाये पिक अप में लादकर जमानियां के रास्ते  बिहार बेचने जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर संयुक्त पुलिस टीम ने धरम्मरपुर चट्टी से शूक्रवार की रात समय 21.30 बजे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त विकास पुत्र बलजीत सिंह निवासी बली आनन्दपुर थाना सदर बहु अकबरपुर जनपद रोहतास हरियाणा का निवासी रहा। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर दिया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।      

Visits: 94

Leave a Reply