राज्यस्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में आज़मगढ़ ने किया ट्रॉफी पर कब्ज़ा

गाज़ीपुर। मुहम्मदाबाद के शहीदी गांव करनपुरा (पडैनिया) में अमर शहीद रामदुलार यादव की पावन भूमि पर स्व. श्याम नारायण यादव की स्मृति में राज्यस्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच  आजमगढ़ और शेरपुर के बीच खेला गया।

      पहले सेट में आजमगढ़ का स्कोर 15 और शेरपुर का स्कोर 3 तथा  दूसरे सेट में आजमगढ़ का स्कोर 15 और शेरपुर का स्कोर 7 रहा। लगातार दो सेट जीत कर आजमगढ़ ने फाइनल मुकाबला में ट्रॉफ़ी अपने नाम कर लिया। विजेता टीम को दस हज़ार का नगद पुरुस्कार जबकि उपविजेता को सात हज़ार रुपये का नगद पुरुस्कार प्रदान किया गया। मैच के मुख्य अतिथि मुहम्मदाबाद  विधायक सुहैब अंसारी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। आजमगढ़ की टीम को प्रथम पुरस्कार ट्रॉफी वी के आदित्या इंफ्रा  रियलीटी डिवलोपर के चेयरमैन विनायक कुशवाहा ने दिया,  जबकि शेरपुर की टीम को उपविजेता का ट्राफी एवं पुरस्कार ग्राम करनपुरा प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह यादव ने दिया। पूर्व प्रधान लक्ष्मण यादव,ओम प्रकाश यादव, गोपाल यादव,  सूर्य देव यादव अमित यादव, चंद्रशेख,  सर्वेश, शैलेश, विनीत, अनुज, अभिषेक, राकेश, प्रदीप, प्रिंस इत्यादि मौजूद रहे। टूर्नामेंट के अंत में ग्राम प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह यादव ने सभी खिलाड़ियों, आगंतुकों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया।

      

      

         

     

        

Views: 38

Leave a Reply