राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलाई शपथ

गाज़ीपुर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बापू महाविद्यालय सादात के छात्र छात्राओं ने बुधवार को मतदाता जागरुकता की शपथ ली। प्राचार्य डा. त्रिवेणी सिंह ने मतदान की महत्ता पर कहा कि लोकतंत्र में मतदान की महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रत्येक मतदाता को निष्पक्ष, निर्भीक, जाति वर्ग और धर्म से ऊपर उठकर, राष्ट्र की मजबूती हेतु अनिवार्य रूप से मतदान करना चाहिये। आवश्यक है कि लोकतंत्र के चुनावी मेला में हम स्वयं मतदान करें और दूसरों को भी मतदान हेतु प्रेरित करें। जाति व धर्म, भेदभाव से परे हटकर, प्रतिनिधि का चुनाव करने से पहले प्रत्याशियों का मूल्यांकन करें। उन्होने कहा कि लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखते हुए मतदान करें। इस मौके पर प्राचार्य डा. त्रिवेणी सिंह के अतिरिक्त बीएलओ अशोक यादव, उमाशंकर यादव, नेसार अहमद, डॉ. विनोद सिंह, डॉ. संतोष सिंह, उमेश सिंह, पूनम यादव, मनोज सिंह, दुर्गा प्रसाद, अच्छेलाल कुशवाहा, अरविंद राम सहित समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

           इसी क्रम में स्नातकोत्तर महाविद्यालय भुड़कुडा में  तेरहवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस,  राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में मनाया गया। श्री महंथ रामाश्रयदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय भुड़कुड़ा की राष्ट्रीय सेवा योजना के तीनों इकाईयों के तीन सौ स्वयंसेवकों ने इसमें प्रतिभाग किया। स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम अधिकारी डा संजीव सेन सिंह ने लोकतंत्र में मताधिकार के महत्व को बताया। लोकतन्त्र की मजबूती के लिए अधिक से अधिक लोगों द्वारा मताधिकार का प्रयोग अति आवश्यक है तथा एक नागरिक के नाते हमें अपनी जिम्मेदारी का बोध कराता है। अठारह वर्ष की आयु पूर्ण करने पर प्रत्येक युवा मतदाता बन सकता है। हमें लोभ,लालच, भय या पक्षपात से परे रहकर अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। लोगों को जागरूक करके मतदान के लिए प्रेरित करना उन्नत और खुशहाल भारत बनाने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण प्रयास होगा। इस अभियान में प्रतिभागी स्वयंसेवकों को कार्यक्रम अधिकारी डॉ.धनंजय उपाध्याय डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने भी सम्बोधित किया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रोफ़ेसर शिवानन्द पाण्डेय, डॉ. सत्यप्रकाश, सुश्री जागृति गुप्ता, डा. धर्मेंद्र यादव, डॉ सर्वेश्वर सिंह, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Visits: 62

Leave a Reply