यज्ञ से बढ़ती है सकारात्मक ऊर्जा

 लखनऊ। मनकामेश्वर शनि मन्दिर सुरेन्द्र नगर कमता चिनहट नजदीक नगर निगम डिग्री कॉलेज मंदिर प्रांगण में श्रीमद् भागवत कथा एवं “रूद्रचंडी महाज्ञान यज्ञ” का आयोजन 16 जनवरी को सुबह विधि विधान के साथ कलश यात्रा से आरम्भ होगा। कलश यात्रा के बाद आरम्भ यज्ञ व भगवत कथा की विधिवत शुरुआत होगी और कथा का आयोजन 23 जनवरी तक होगा। कलश यात्रा से आरम्भ कार्यक्रम का समापन व भंडारा 23 जनवरी 2023 को शाम पांच बजे से हरि इच्छा तक होगा। इस श्रीमद् भागवत कथा एवं रूद्रचंडी महायज्ञ को श्री मद भगवद फाउंडेशन और जन सहयोग से किया जा रहा है। कार्यक्रम में कथावाचक कौशलेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज और यज्ञाचार्य ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री होंगे। वहीं सहयोगी के रुप में पं.मदन मोहन मिश्रा, आचार्य हरिशंकर शुक्ला, पं.सूरज शुक्ला तथा संरक्षक महन्त राम उदय दास होंगे।               कथावाचक कौशलेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज ने कहा कि कथा करने का मुख्य उद्देश्य युवा वर्ग को सही दशा और दिशा दिलाना है, क्योंकि आज अधिकांश युवा दिग्भ्रमित होकर नशे और व्यसन की चपेट में हैं। धर्म के प्रति मूल  जानकारी नहीं मिल पा रही है और समाज को धर्म के प्रति सजग एवं सहज होने कि जरूरत है।ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री ने बताया हैं कि जहां भागवत कथा होती है उसके आसपास के क्षेत्र के लोगों को भी पुण्य मिलता है। जहां पर श्रीमद् भागवत कथा का प्रसंग घटित होता है, उसे काफी सौभाग्यशाली माना जाता है। लोगों में सुविचार सुख समृद्धि शांति सभी कथा के माध्यम से प्राप्त होती है।                       पंडित अतुल शास्त्री ने लोगों को इस महाआयोजन में आमंत्रित करते हुए कहा कि भगवत प्रेमी स्नेही महाजनों से आग्रह है कि इस अमृतमयी ज्ञानमयी भक्तिमयी कथा का लाभ लेने अवश्य पधारें। और बढ़चढ़ कर इस आयोजन में भागीदारी निभाएं।

Visits: 28

Leave a Reply