पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री व अशफाक बेग को दी गयी श्रद्धांजलि

गाजीपुर। मुहम्मदाबाद क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैंप कार्यालय डिग्री कॉलेज पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि व कांग्रेसी नेता मिर्जा अशफाक बेग की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री एवं मिर्जा अशफाक बेग के चित्र पर पुष्प अर्पण कर किया गया। वक्ताओं ने शास्त्री जी के सादा जीवन उच्च विचार की धारणा के साथ राष्ट्र हित के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शो से प्रेरणा लेकर राष्ट्र हित में कार्य करने का आह्वान किया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि मुहम्मदाबाद कांग्रेस के पुरोधा मिर्जा अशफाक बेग ने जिस तरह से कांग्रेस का नेतृत्व किया निश्चित तौर पर उनकी कर्तव्यनिष्ठा को दर्शाता है। साथ ही साथ लाल बहादुर शास्त्री जी ने जय जवान जय किसान का नारा देकर पूरे भारत में क्रांति लायी थी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ जनक कुशवाहा ने कहा कि मिर्जा अशफाक बेग कांग्रेस के अनमोल रतन थे‌ अस्वस्था की अवस्था में भी नेताओं को फोन करके तथा व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर कांग्रेस के बारे में जानने की कोशिश करते थे। वह कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा प्रेरित किया करते थे। उन्होंने कहा कि आज हमारे पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री जी की भी पूर्ण तिथि है। उन्होंने देश के लिए सर्वस्व निछाव करते हुए देश को आगे ले जाने में अपनी अहम भूमिका निभाई जिसे देश कभी भुला नहीं सकता है। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता रविकांत राय ने कहा कि जिस तरह से मिर्जा साहब ने सरकारी संस्थाओं के लिए अपना जमीन देकर एक दाता का परिचय दिया वह काबिले तारीफ है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी कार्यवाहक अध्यक्ष लाल साहब यादव, संदीप विश्वकर्मा, अजय कुमार दुबे, इरफान अहमद, जहांगीर खान, जलालुद्दीन, मिर्जा रागीब वेग, राज कपूर रावत, हामिद अली, विद्याधर पांडेय, तारिक अजीज, अशोक कुमार, अमरेश यादव, सुरेंद्र तिवारी, लक्ष्मण राम, जाफर अली, रतन गुप्ता, इनामुल आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय दुबे ने किया

Visits: 86

Leave a Reply