श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ हेतु श्रद्धालुओं ने कसी कमर

गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के हरदासपुर कला ग्राम पंचायत के परासर ब्रह्म बाबा धाम पर श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के आयोजन के निमित्त भक्तजन जी जान से जूट गये हैं। मऊ जनपद के दोहरीघाट के मशहूर कारीगरों द्वारा धाम परिसर में एक भव्य यज्ञशाला का निर्माण कार्य चल रहा है। यज्ञ आयोजकों और भक्त श्रद्धालुओं की देखरेख में धाम के चारों तरफ झाड़ झंखार और घासफूस को काटकर जहां साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है वहीं परिसर को सुंदर सुरम्य बनाने के लिए मिट्टी समतलीकरण का कार्य भी जोरों पर है।आयोजक समिति के सदस्यों द्वारा दैनिक देखभाल करते हुए अपने कर्तव्य और दायित्व का निर्वहन किया जा रहा है विदित हो कि अति चर्चित पवित्र धाम पर लंबे अंतराल के बाद लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन राष्ट्र की सुख, समृद्धि, सद्भाव और शांति के उद्देश्य से किया गया है। उक्त नौ दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ आगामी 25 फरवरी से होगा। इस यज्ञोत्सव में देश के प्रख्यात कथावाचक और भगवद्भक्ति लीलाओं के मंचन हेतू नाट्यशाला के विख्यात कलाकार भाग लेंगे।

Views: 71

Leave a Reply