ससमारोह मनाई गई ब्रेल लिपि के जनक रॉबर्ट लुइ ब्रेल की जयंती

गोरखपुर। ब्रेल लिपि के जनक सर रॉबर्ट लुइ ब्रेल जी की 214वी जयंती के अवसर पर वुधवार को समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र तथा दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित राजकीय स्पर्श दृष्टिबाधित बालक इंटर कॉलेज, लाल डिग्गी, गोरखपुर में ब्रेल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य लक्ष्मी शंकर जायसवाल एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ शिव शंकर शाही, प्रांतीय अध्यक्ष, सक्षम गोरखपुर, निदेशक, शाही ग्लोबल हॉस्पिटल गोरखपुर एवं विशिष्ट अतिथि रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर सीआरसी गोरखपुर नीरज मधुकर, सहायक प्राध्यापक विशेष शिक्षा ने लुईस ब्रेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथि डॉ. शिव शंकर शाही विशिष्ट अतिथि कोऑर्डिनेटर नीरज मधुकर एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रधानाचार्य लक्ष्मी शंकर जायसवाल ने लुइस ब्रेल के जीवन पर उनके कृतित्व पर विस्तृत जानकारी दी। विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा भी ब्रेल दिवस पर कार्यक्रमों के साथ-साथ लुई ब्रेल के जीवन एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर विद्यालय के दृष्टि दिव्यांग छात्रों द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक राजकुमार यादव, सुरेश चंद्र शुक्ला, शारदा प्रसाद प्रजापति, रविंद्र कुमार, विनोद कुमार, कृष्ण मुरारी एवं समस्त अध्यापक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Visits: 68

Leave a Reply