नवसृजित थाना रामपुर माझा का हुआ उद्घाटन 

गाजीपुर। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जनपद में नवसृजित थाना रामपुर माझा का उद्घाटन अपर पुलिस महानिदेशक राम कुमार के द्वारा पुलिस महानिरीक्षक के. सत्यनारायण की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह एवं जिला अधिकारी आर्यका अखौरी की उपस्थिति में गुरुवार 29 दिसम्बर को फीता काटकर तथा शिलापट्ट का अनावरण कर किया गया।

गाजीपुर। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जनपद में नवसृजित थाना रामपुर माझा का उद्घाटन अपर पुलिस महानिदेशक राम कुमार के द्वारा पुलिस महानिरीक्षक के. सत्यनारायण की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह एवं जिला अधिकारी आर्यका अखौरी की उपस्थिति में गुरुवार 29 दिसम्बर को फीता काटकर तथा शिलापट्ट का अनावरण कर किया गया। यह जनपद का 27 वां थाना बन गया। बताया गया कि इस नवनिर्मित थाना क्षेत्र में कुल चालीस गांवों को समाहित किया गया है जिसमें सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के 14 गांव, नंदगंज थाना क्षेत्र के दो गांव व थाना करंडा के 24 गांवों को सम्मिलित किया गया है। वहीं रामपुर माझा थाने के प्रथम थानाध्यक्ष के पद पर संतोष कुमार राय को नियुक्त किया गया है।थानाध्यक्ष के साथ कुल 37 पुलिस कर्मी वहां पर तैनात किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि शासन से स्वीकृति मिलने के बाद रामपुर पुलिस चौकी को ही थाने के तौर पर स्थापित करते हुए इसकी विधिवत शुरुआत की गई। यहां पर कंप्यूटर से लेकर नई जीडी भी भेजी गई। कंप्यूटर ऑपरेटर और मुंशी सहित अन्य स्टाफ की नियुक्ति की गयी है और उपनिरीक्षक संतोष कुमार राय को थानाध्यक्ष बनाया गया है। इसके साथ ही 02 पुलिस चौकी भी बनेगी रामपुर माझा पुलिस चौकी अब पुलिस चौकी कस्बा होगी तथा दूसरी पैकवली पुलिस चौकी होगी। अपर पुलिस महानिदेशक रामकुमार तथा पुलिस महानिरीक्षक के.सत्यनारायण ने कहा कि नए थाने के बनने से लोगों को त्वरित न्याय मिलेगा तथा थाना ऐसी जगह पर स्थापित किया गया है जहां से अपराध रोकने में काफी आसानी होगी। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने प्रदेश सरकार द्वारा जनपद को नया थाना मिलने पर बधाई दी और कहा कि इससे शांति व्यवस्था क्षेत्र में कायम करने में भरपूर मदद मिलेगी। लोगों को अब अपनी समस्याओं को लेकर दूरदराज नहीं जाना होगा। अब पास ही यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी इससे आसपास के क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण पर रोक लग सकेगी। इस अलसर पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अभिषेक,अपर पुलिस अधीक्षक शहरी गोपीनाथ सोनी, क्षेत्राधिकारी गौरव कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी अंशुल कुमार, उपजिलाधिकारी सैदपुर, ग्राम प्रधान नीरज यादव एवं सहायक पंचायत धीरेन्द्र यादव सहित पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Views: 254

Leave a Reply