धान क्रय केन्द्रों पर लगा घटतौली का आरोप

गाजीपुर। शासन-प्रशासन की तमाम कवायदों के बावजूद धान खरीद केन्द्रों पर पारदर्शिता नहीं मिल रही है। सादात के धान क्रय केन्द्र पर पहुंचने वाले किसानों को घटतौली और तौल में की जा रही बेवजह परेशानी से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है विपणन शाखा के दो और मंडी समिति के एक क्रय केन्द्र पर अपना धान बेचने पहुंचे किसानों ने प्रति बोरी दो से पांच किलो तक के घटतौली की भी शिकायत करते हुए इसे नियमविरुद्ध बताया है। लोगों का कहना है कि शासन द्वारा किसी तरह की कटौती नहीं करने के निर्देश की धज्जी इन केन्द्रों पर उड़ाते हुए नमी मापक यंत्र पर 17 प्रतिशत से ऊपर नमी रहने के बावजूद किसानों से कटौती की जा रही है जो सरासर नियम विरुद्ध है। भुक्तभोगी किसानों का कहना है कि केंद्र प्रभारी द्वारा लगाए गए दो प्राइवेट कर्मचारियों द्वारा किसानों को बिना वजह परेशान करके औने पौने तरीके से धान की खरीद का कार्य किया जा रहा है। इसकी शिकायत के बावजूद उच्चाधिकारी आंख व कान मूंदे बैठे हैं। वहीं सादात के विपणन निरीक्षक धीरेंद्र कुमार के अनुसार विपणन शाखा के केंद्र प्रथम पर 83 किसानों से 4839 कुंतल 60 किलो तथा द्वितीय केन्द्र पर 62 किसानों से 3992 कुंतल 40 किलो को मिलाकर कुल 8,832 कुंतल खरीद किया गया है। वहीं इसी परिसर में स्थित मंडी समिति के क्रय केंद्र पर अब तक महज तीन किसानों से मात्र 124 कुंतल धान की खरीद हुई है। केन्द्र प्रभारी धीरेन्द्र कुमार ने घटतौली की शिकायत को सिरे से खारिज करते हुए इस आरोप को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि धान की खरीद नियमानुसार ही की जा रही है।

Visits: 15

Leave a Reply