निकाय चुनाव के मतदान केन्द्रों का एसडीएम और क्षेत्राधिकारी ने किया निरीक्षण 

गाजीपुर। आगामी निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी है। इसी क्रम में जखनियां एसडीएम आशुतोष श्रीवास्तव एवं सैदपुर सीओ हितेंद्र कृष्ण ने सोमवार को सादात नगर पंचायत के मतदान केन्द्रों व बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। सादात के प्राथमिक विद्यालय प्रथम, कन्या प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय तृतीय (यादव बस्ती), इस्लामिया स्कूल और बापू महाविद्यालय पर बनने वाले बूथों का निरीक्षण करते हुए एसडीएम ने ईओ आशुतोष त्रिपाठी, एसओ शैलेश मिश्रा और मौजूद नगर पंचायत कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। बूथों का भौतिक सत्यापन करने के बाद आवश्यकतानुसार उनमें सुधार के निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्र के बूथ पर सुविधा ठीक पाई गई है। कुछ स्थानों पर मिली थोड़ी बहुत कमियों को दूर करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान फर्नीचर, लाइट, शौचालय, पानी आदि की व्यवस्था को लेकर ईओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। थानाध्यक्ष से क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने पर भी विचार किया। चुनाव को हर हाल में शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों को ज़रूरी निर्देश दिए। बूथों का निरीक्षण करने के बाद नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर एसडीएम ने मुख्य लिपिक उदयभान खरवार सहित अन्य कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

Visits: 88

Leave a Reply