पंचायत भवन की चिन्हित भूमि पर रोड़ा लगा रहे ग्रामीण

गाजीपुर। प्रदेश सरकार के मंशानुरूप गांवों को विकास के पथ पर लाने एवं सर्व सुविधा संपन्न बनाने के लिये हर ग्राम पंचायत में पंचायत भवन के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित है। पंचायत भवन के निर्माण हेतु प्रशासन और ग्राम प्रधान के सहयोग से कार्य को पूर्ण कराने की ज़िम्मेदारी है। इपंसी क्रम में मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के शहीद ग्राम करनपुरा (पडैनियां) में पंचायत भवन का निर्माण कार्य कुछ ग्रामवासियों के रोड़ा अटकाने से विगत तकरीबन छ माह से अधर में लटका हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक तरफ चिन्हित भूमि पर पंचायत भवन न बनने को लेकर ग्रामीण लामबंद हैं, जबकि प्रशासन ग्रामीणों को पंचायत भवन के फायदे समझा बुझाकर उक्त स्थान पर ही पंचायत भवन निर्मित कराने के प्रयास में है। ग्राम प्रधान पुष्पा देवी भी ग्रामीणों को समझाने का भरपूर प्रयास किया। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत भवन की चिन्हित भूमि को ही गाँववासी खेल का मैदान बना कर वहीं खेलते हैं और शादी विवाह का आयोजन भी उसी भूमि पर करते हैं। उनका कहना है कि इसलिए पंचायत भवन निर्माण का कार्य गाँव मे अन्यत्र स्थान पर कराया जाये। पंचायत भवन की भूमि के लिए सोमवार को तहसील प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी मय पुलिस बल के चिन्हित भूमि पर पहुंच कर ग्राम प्रधान पुष्पा देवी और ग्रामीणों के संग वार्तालाप कर रास्ता निकालने का प्रयास किया। अब ग्रामीणों की नजर इस पर है कि क्या प्रशासन चिन्हित भूमि पर पंचायत भवन निर्माण में सफल हो पायेगा या फिर विरोधियों के सामने घुटने टेक देगा।

रिपोर्ट – वसीम रजा

Visits: 201

Leave a Reply