सरदार पटेल के विचार राष्ट्रभावना की मजबूती के लिए प्रासंगिक


गाजीपुर। लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 147 वीं जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में भाजपा जिला कार्यालय छावनी लाइन पर सम्पन्न हुई। इस अवसर पर पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि देश की एकता और अखंडता के प्रति सरदार पटेल जी के दृढ विचार राष्ट्रभावना के मजबूती के लिए आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने उस विषम परिस्थिति में विभिन्न खण्ड रियासतों को देश के साथ जोड़कर राष्ट्र के नवनिर्माण का अभूतपूर्व कार्य किया था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी सरदार पटेल जी की सोच “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के सपने को साकार कर रहे हैं जो उनके प्रति देश की सच्ची श्रद्धांजलि है। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने वर्ष 1928 में बारदोली के आंदोलन तथा आजादी के लड़ाई में सरदार बल्लभ भाई पटेल के विशेष योगदान की चर्चा की तो वहीं जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय ने कहा कि देश सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के राष्ट्र के प्रति किए गये योगदान के लिए सदैव याद करेगागोष्ठी में दिलदारनगर चेयरमैन अविनाश जायसवाल, प्रवीण सिंह,अच्छे लाल गुप्ता, अखिलेश राय, सुरेश बिंद, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा,विष्णु सिंह, गोपाल राय,पंकज राय,कार्तिक गुप्ता,अभिनव सिंह,मुरली कुशवाहा, अजीत सिंह,चंदन बिंद,अजय कुशवाहा,विनोद दूबे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। इसी क्रम में सादात से प्राप्त जानकारी के अनुसार, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर मां काली आदर्श आईटीआई कालेज एवं पब्लिक स्कूल शिशुआपार, बैजल बघेल इंटर कालेज मिर्जापुर, केदार फौजदार महाविद्यालय गुरैनी-शादियाबाद, सुभाष विद्या मंदिर इंटर कालेज बहरियाबाद सहित अन्य शिक्षण संस्थानों में सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। केदार फौजदार पीजी कालेज गुरैनी शादियाबाद के प्रबन्धक सुरेन्द्र यादव, सह निदेशक उपेन्द्र यादव, बैजल बघेल इंटर कालेज मिर्जापुर के प्रबन्धक राणा प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य जगदीश सिंह, मां काली आदर्श आईटीआई कालेज में प्रबंधक प्रद्युम्न कुमार राय, प्रिंसिपल सुधा राय, एसवीएम बहरियाबाद में प्रबन्धक अजय सहाय ने सरदार पटेल को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल ने देश को एकता के सूत्र में बांधने का अभूतपूर्व कार्य किया था। उनके बताए मार्ग पर चलकर राष्ट्र सेवा में रत रहना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि देश का भविष्य कहे जाने वाले युवाओं को अपनी ऊर्जा और क्षमता का उपयोग देश की एकता और अखंडता बनाए रखने में करना चाहिए। इस दौरान बैजल बघेल मिर्जापुर में अशोक कुमार सिंह, कैलाशनाथ सिंह, शकील अहमद, धन्नू राम, श्रवण कुमार, मां काली आदर्श आईटीआई शिशुआपार में प्रिंसिपल श्रीमती सुधा राय, रोमा राय, आदर्श राय, सोनी, परवेश कुमार, अवधेश राम सहित शिक्षक कर्मचारी व छात्र छात्राएं मौजूद रहीं।

Visits: 146

Leave a Reply