बाइक दुर्घटना में एक चालक का हाथ तो दूसरे का टूटा पैर

गाजीपुर। कोतवाली सैदपुर के औङिहार क्षेत्र में सोमवार संध्या समय दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में जहां एक बाइक पर सवार पिता पुत्र जख्मी हो गए वहीं दूसरी बाइक के चालक का फैर टूट गया है। बताया गया कि एक बाइक पर औराई भदोही के मूल निवासी पिता नूर मोहम्मद पुत्र स्वर्गीय कलाम अपने पुत्र मोहम्मद मेराज के साथ अपने कार्यस्थल अलमापुर भट्ठा थाना खानपुर आ रहे थे। दुर्घटना में मिराज के हाथ में फ्रैक्चर हो गया। दोनो पिता पुत्र को इलाज के लिए सीएचसी सैदपुर लाया गया। दुर्घटना में दूसरी बाइक का चालक आजाद सिंह पुत्र चंद्रभान सिंह निवासी बिहार थाना सैदपुर रहे जिनके पैर में फ्रैक्चर होने पर उन्हें वाराणसी रेफर किया गया। तीनों घायलों की स्थिति ठीक है‌। मौके से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सैदपुर उपस्थित रहे। इस दुर्घटना के सम्बन्ध में घायलों ने कोई तहरीर नहीं दी और दोनों लोग अपनी-अपनी मोटरसाइकिल अपने साथ ले गये।

Hits: 186

Leave a Reply

%d bloggers like this: